×

वैज्ञानिक डॉ. शरत चंद्र मेहता का नागरिक अभिनंदन

Civil felicitation of scientist Dr. Sharat Chandra Mehta 17 BKN PH-4

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  वैज्ञानिक डॉ. शरत चंद्र मेहता का नागरिक अभिनंदन, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र एवं उत्पादन परिसर बीकानेर के प्रभागाध्यक्ष डॉ. शरतचंद्र मेहता का नागरिक अभिनंदन बुधवार को राष्ट्रीय पशु अनुसंधान केंद्र परिसर में नगर की पांच संस्‍थाओं की ओर से किया गया।

समारोह में वक्‍ताओं ने कहा कि डॉ. मेहता ने  राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र एवं उत्पादन परिसर बीकानेर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने कहा की डॉ. शरत मेहता  को भारत सरकार ने हाल ही में केन्‍द्र का प्रभागाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

समारोह के मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि सक्षम अधिकारी ही सरकार की नीतियों को आमजन में लागू कर पाते हैं। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री, संजय कोचर सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।

अभिनंदन पत्र का वाचन पूर्णचंद राखेचा ने किया। एडवोकेट महेंद्र जैन ने डॉ. शरतचंद्र मेहता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कल्याण राम सुथार, सोहन लाल बिश्नोई, इन्द्र चंद्र सेठिया, सुरेन्द्र जैन, सुरेश गुप्ता, दीपेंद्र सोनी, डॉ. पूजा मोहता, किरण कुमार मूंधडा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह का आयोजन मुक्ति संस्था, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, साझी विरासत एवं समता नगर विकास समिति ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!