×

बाल साहित्य वितरण व पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित

Children's literature distribution and book exhibition organized

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। साहित्यकार लक्ष्मीनारायण  रंगा की 93वीं जयंती पर प्रज्ञालय संस्‍था की ओर से सोमवार को राजकीय एल.बी.डी. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाल साहित्य का निःशुल्क वितरण किया गया।

दूसरे सत्र में स्‍व. रंगा की हिन्दी, राजस्थानी की 160 विभिन्न विधाओं की पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कृतिका रंगा, हर्षिता रंगा एवं ध्वनि रंगा ने किया। प्रज्ञालय के कमल रंगा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्‍व. रंगा की स्मृति में बाल साहित्य की 161 पुस्तकें वितरित की गई।

समारोह में शाला प्राचार्य किरण पंचारिया, वरिष्ठ अध्यापक अविनाश व्यास, आशीष रंगा, हेमलता व्यास, पूनम स्वामी, राजेश रंगा, कवि गिरिराज पारीक, भवानी सिंह, राजेश रंगा, हरिनारायण आचार्य, बलदेव व्यास, अशोक शर्मा, नवनीत व्यास, तोलाराम सारण, सुनील व्यास मौजूद रहे।

 कोलासर गांव में आयोजित उद्यमिता प्रशिक्षण सम्पन्न

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। गांव कोलासर में संचालित वस्त्र चित्रकला उद्यमिता प्रशिक्षण सोमवार को समापन हुआ। रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बीकानेर के कार्यवाहक निदेशक एवं जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक वायु नन्दन व्यास ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

Entrepreneurship-training-organized-in-Kolasar-village-concluded-300x173 बाल साहित्य वितरण व पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को वस्त्र चित्रकारी के कौशल में पारंगत कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में महिलाओं और युवतियों को वस्त्रों पर चित्रकारी की विभिन्न तकनीकें सिखाई गईं, जो भविष्य में स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में मददगार होगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!