छुट्टी कर दो ना कलक्टर साहब, ठंड है बहुत
बीकानेर, (समाचार सेवा)। छुट्टी कर दो ना कलक्टर साहब, ठंड है बहुत, बीकानेर के संवेदनशील माने जाने वाले कलक्टर कुमार पाल गौतम से बच्चों की गुहार है कि इतनी तेज सर्दी में उनके स्कूल की छुटटी कर दी जाए। इन बच्चों का कहना है कि कलक्टर साहब ने स्कूलों के समय मे बदलाव करते हुए सुबह 10 से 3.30 बजे तक का रखा है लेकिन सर्दी इतनी अधिक है कि जुकाम खांसी व बुखार के बावजूद घरवाले स्कूल जाने भेजने की जिद कर रहे हैं।
उनको लगता है कि बच्चे स्कूल ना जाने का बहाना बना रहे हैं। बहरहाल प्रदेश में जहां इस बार सर्दी ने पिछले सौ सालों के रिकॉर्ड को तोड़ा है वही शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन अब तक इस मामले में संवेदनहीन बना हुआ है।रविवार को बीकानेर में न्यूनतम तापमान 2 .5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। ज्ञात रहे शिविरा कैलेंडर के अनुसार इस बार 24 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे।
विगत वर्षों में ठंड बढ़ने के साथ ही यह अवकाश भी बढ़ाए जाते रहे हैं। विगत एक सप्ताह में बीकानेर में पारा रिकॉर्ड स्तर पर नीचे गया है। कुछ जागरूक अभिभावकों का भी कहना है कि सुबह घने कोहरे में बच्चे जब दूर तक स्कूल जाएंगे उनके मन दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। वहीं बीकानेर में 3 से 9 जनवरी तक आरपीएससी की व्यख्याता परीक्षा का अनेक स्कूलों में सेंटर है जिससे उन स्कूलों में अवकाश रहेगा।
बीकानेर जागरूक अभिभावक संगठन व ग्रेजुएट एशोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गोविंद व्यास ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाए जाने की मांग शिक्षा मंत्री से की है।
Share this content: