×

चारण समाज की प्रतिभाओं का मेकेरी में होगा सम्मान

mataji mandir

बीकानेर। चारण समाज की प्रतिभाओं का मेकेरी में होगा सम्मान। जिले की पूगल तहसील की ग्राम पंचायत मेकेरी के चक 5 एमकेएम मे आईश्री चम्पा मां के मंदिर पर प्रस्तावित समारोह में धाट पारकर चारण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

प्रतिभाओं का मेकेरी में होगा सम्मान। जिले की पूगल तहसील की ग्राम पंचायत मेकेरी के चक 5 एमकेएम मे आईश्री चम्पा मां के मंदिर पर प्रस्तावित समारोह में धाट पारकर चारण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

समारोह से जुड़े डॉ. बाबुदान देवल ने बताया कि धाट पारकर वेल्फेयर ओर्गेनाईजेशन की ओर से आयोजित होने वाले इस तीसरे प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने के लिये बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, गुजरात के बनासकांठा व भुज आदि   जिलों मे निवास करने वाले धाट पारकर क्षेत्र की चारण प्रतिभाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह समारोह आगामी 22 अगस्त को बीकानेर में ग्राम पंचायत मैकेरी में आयोजित किया जाएगा। समारोह में समाज के बोर्ड की परीक्षाओं मे 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों तथा 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही वर्ष 17-18 मे सरकारी नौकरी लगने वाली चारण प्रतिभाओं को भी समाज द्वारा प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा देवल ने बताया कि चारण समाज का यह प्रतिभा समान समारोह प्रति वर्ष किसी संत या माताजी के धार्मिक स्थल पर आयोजित किया जाता है।

पिछली बार यह समारोह लगातार दो बार बीकानेर जिले की बज्जू तहसील के गाँव संतोषनगर मे संत माधुदानजी की समाधी स्थल पर आयोजित किया गया था।

समारोह आयोजन समिति से जुड़े करणीदान बारहठ, जसुदान देथा, तेजÞदान झीबा, रामदान व विष्णुदान ने बताया कि इस वर्ष 22 अगस्त को श्री चम्पा माताजी का 100 वां जन्मदिवस समारोह है।

यही कारण है कि धाट पारकर वेल्फेयर ओर्गेनाईजेशन समिति का यह सम्मान समारोह माताजी की तपोभुमि 5 एमकेएम में 22 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!