‘गुड टच, बेड टच’ के प्रति जागरुकता के लिए चलेगा अभियान
बीकानेर, (समाचारसेवा)। ‘गुड टच, बेड टच’ के प्रति जागरुकता के लिए चलेगा अभियान, जिले में बच्चों के लिये ‘गुड टच, बेड टच’ के प्रति जागरुकता के लिए अभियान चलाया जाएगा।
कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इसके लिये बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी को योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है।
कलक्टर ने गुरुवार को बाल कल्याण समिति की बैठक में जिले में बाल श्रम की रोकथाम के लिए जिले में चल रहे अभियान पर असंतोष जताया।
उन्होंने कहा कि किसी भी औद्योगिक प्रतिष्ठान में 18 वर्ष से कम आयु का श्रमिक नियोजित नहीं हो। यदि ऐसा पाया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
कलक्टर ने इस दौरान उन्होंने बाल श्रम और नशा मुक्ति के विरूद्ध प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया।
Share this content: