Home samachar seva ब्‍लैक मार्केटिया भुवनेश शर्मा गिरफ्तार, स्‍वीकारी 45 हजार रु. में ऑक्‍सीजन सिलेंडर...

ब्‍लैक मार्केटिया भुवनेश शर्मा गिरफ्तार, स्‍वीकारी 45 हजार रु. में ऑक्‍सीजन सिलेंडर बेचने की बात

Blank Marketia Bhuvnesh Sharma arrested, confessing Rs. 45 thousand. The matter of selling Oxy mass cylinders

बीकानेर, (समाचार सेवा)ब्‍लैक मार्केटिया भुवनेश शर्मा गिरफ्तार, स्‍वीकारी 45 हजार रु. में ऑक्‍सीजन सिलेंडर बेचने की बात, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बीमारों की सांसों के साथ खिलावाड करने वाले ऑक्‍सीजन सिलेंडर के ब्‍लैक मार्केटिये मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी मूल के हाल पवनपुरी निवासी तथा पीबीएम अस्‍पताल में मेल नर्स सेकंड के पद पर कार्यरत 51 वर्षीय भुवनेश शर्मा पुत्र बनवारीलाल शर्मा को सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ सदर पवन भदोरिया ने बताया कि आरोपी भुवनेश ने प्रारंभिक पूछताछ में स्‍वीकार किया है कि उसने कुछ सौ रुपये में मिलने वाले ऑक्‍सीजन सिलेंडरों को 45-45 हजार रुपये तक में कुछ अन्‍य युवकों की मदद से बेचा है। थानाधिकारी थानाधिकारी अरविन्‍द भारदवाज ने बताया कि जीवन रक्षक ऑक्‍सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में सोमवार दोपहर बाद आरोपी भुवनेश को पहले राउंअप किया।

बाद में मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी में मकान ए-9 मूल का हाल बीकानेर में पवनपुरी में मकान संख्‍या 3-च-1 निवासी 51 वर्षीय इस आरोपी भुवनेश शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्‍होंने बताया कि आरोपी भुवनेश वर्तमान में पीबीएम अस्‍पताल बीकानेर में मेल नर्स सैकंड के पद पर काम करता है। वह पीबीएम अस्‍पताल बीकानेर में ओटी ए ब्‍लाक एनैस्थिसिया इंचार्ज के पद पर भी काम कर रहा था। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी ने ऑक्‍सीजन सिलेंडर 45-45 हजार रुपये में सुनील व अन्‍य साथियों के मार्फत बिक्री कर काला बाजारी करना स्‍वीकार किया है।