×

बीकानेर को बहुत याद आये पूर्व महापौर भवानी भाई

Bhawanishankar Sharma

लक्ष्मीनाथ मंदिर से आचार्य बगेची वाली सड़क होगी भवानीशकर शर्मा मार्ग : महापौर सुशीला कंवर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के जननेता पूर्व महापौर स्व. भवानीशंकर शर्मा की पुण्यतिथि पर सोमवार को धरणीधर सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीकानेर की महापौर सुशीला कवर ने अपनी शब्दाजंलि में कहा कि भवानी भाई के बारे में जितना सुना और समझा उसको देखते हुए कह सकती हूं कि भवानीशंकर जी आखिर सबके भाई कैसे बने।

मेरा प्रयास होगा कि उनके आदर्शों को सिद्धांतो को और उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए भवानी भाई की तरह बीकानेर की बहन बनने का प्रयास करूंगी। सभा मे महापौर ने घोषणा करते हुए कहा कि लक्ष्मीनाथ मंदिर से आचार्य बगेची की और जाने वाली सड़क का नाम भवानीशकर शर्मा  मार्ग होगा। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने शब्दाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि भवानी भाई का जीवन सबके लिए सहज सरल सुलभ रहा राजनेतिक विचारधारा की बात अलग है।

bhawanishankar-sharma1-1 बीकानेर को बहुत याद आये पूर्व महापौर भवानी भाई

इनसे मिलने वाले हर इंसा इनका मुरीद होता,सांकृतिक दूत के रूप में वे सदैव बीकानेर ही नही राजस्थान में याद किये जाते रहैंगे। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शर्मा ने कहा कि भवानी भाई ने नये आयाम स्थापित किये  सादगी निष्ठा और ईमानदारी के संवाहक के रूप में भवानी भाई पूजे जाएंगे सौम्यता की प्रतिमूर्ति के धनी भवानी भाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के भी मार्गदर्शक रहे।

bhawanishankar-sharma2 बीकानेर को बहुत याद आये पूर्व महापौर भवानी भाई

शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब वे पहली बार उनसे मिले तो उनका आध्यातिमक ज्ञान की गहराई को देखकर लगा कि ऐसे व्यक्ति तो संत होते है राजनीतिज्ञ नही और उस वकÞ्त सोमगिरि जी महाराज को मेरे बारे में कहा कि यह लड़का बहुत आगे जाएगा और आज मुझे वो आशीर्वाद याद आता है ऐसे व्यक्ति ही राजनीति के आयामों को और उसकी शुद्धता को बढ़ाते है आज उनका शरीर तो नही लेकिन विचार हमेशा साथ रहेंगे।

bhawanishankar-sharma3-1 बीकानेर को बहुत याद आये पूर्व महापौर भवानी भाई

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि इनके नाम के साथ जुड़ा भाई शब्द ही इनके जीवन को विराट बनाता है भाई शब्द की आत्मीयता ही है कि सब उनके होकर रह जातेहै उनके आदर्श उनके सिद्धान्त और उनकी विचारधारा हमेशा हमारे लिए प्रेरणादायीं रहेगी। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने भावांजलि देते हुए कहा कि उंगली पकड़कर नेतृव प्रदान करने और अपने साथियों को आगे लाने के व्यक्तित्व के धनी थे भवानी भाई।

सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि कलम के सच्चे सिपहसालार और प्रोत्साहन पुरुष के रूप में सदैव भवानी भाई पूजनीय रहैंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन्होंने अपने व्यक्तित्व को इतना बड़ा बना दिया की उनसे मिलने वाला उनका हो जाता उनके लिए व्यक्ति महत्वपूर्ण है शहर राज्य और मानवता पहले है आज की प्रदूषित राजनीति में भवानी भाई का जीवन अपने को श्रेष्ठ बनाने का माध्यम हो सकता है। वरिष्ठ नेता उमेद सिंह ने कहा कि भवानी भाई का कार्यकाल 70 वर्षो के इतिहस का सबसे अच्छा कार्यकाल रहा।

श्रद्धांजलि सभा को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव कामिनी भोजक, नितिन वत्सस राजकुमार किराडू, कमल कल्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण जैन, सुभाष स्वामी, अशोक बोबरवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिह सेवग, अरविंद मिढा, आनंद जोशी, जयकिशन गहलोत, संजय आचार्य, मगन पणेचा, देवकिशन गहलोत, सुनीता गौड़, शशिकांत शर्मा, ऋषि व्यास, 

सुरेंद्र व्यास राहुल जादुसांगत, आर के शर्मा, डॉ बी.डी.शर्मा, अरुण व्यास, अलका भोजक, पट्टू प्रेमरतन जोशी, महेश भोजक, गिरधर जोशी नरसिंह व्यास, इरशाद अजीज, मनोज किराडू,निर्मल शर्मा, दुर्गादास छंगाणी, गिरिराज सेवग,गायत्री प्रशाद शर्मा, शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन  ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!