×

बीकानेर पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत – रामेश्‍वर डूडी

Bikaner police need to be vigilant - Rameshwar Dudi

बीकानेर, (samacharseva.in)  बीकानेर पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत – रामेश्‍वर डूडी, बीकानेर के पूर्व सांसद व राज्‍य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस के नेता रामेवशर डूडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपराधियों पर काबू पाने के लिये पूरी तरह मुस्तैद है मगर प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अब सरकार को सोचना पड़ेगा।

डूडी मंगलवार को अपने घर पर हुए बदमाशों दवारा हमले का प्रयास करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्‍होंने कहा क बीकानेर में अपराध की बढ रही वारदातों के बाद बीकानेर पुलिस को अधिक सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। पूर्व सांसद डूडी ने कहा कि जिस तरीके से अपराध बढ रहे हैं सरकार को और अधिक मुस्तैद होना होगा। ताकि प्रदेश का आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस करे।

जानकारी में रहे कि मंगलवार सुबह लगभग नौ-दस अज्ञात बदमाशों ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के घर पर हमले का प्रयास किया। डूडी के संतरी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया मगर वे भाग गए। नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी ने मीडिया को बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे बाइक सवार आये दरवाजे पर ठोका। संतरी बाहर निकला।

बाइक सवार भागे। संतरी पीछे भागा। डूडी ने कहा कि दिन दहाड़े अपराधी वारदात कर रहे हैं। पुलिस का खौफ खतम हो गया है।  डूडी ने कहा कि वे इस संबंध में जल्‍द ही मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर चर्चा करेंगे। जानकारी में रहे कि कांग्रेस के नेता रामेश्‍वर डूडी पर पहले भी तीन चार बार हमले हो चुके हैं। हालांकि मंगलवार को हुए हमले के बारे में पुलिस ने अलग कहानी बताई है। मामले की जांच जारी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!