×

बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

महंगाई और बेरोजगारी से देश बेहाल -कन्हैयालाल कल्ला

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार, शहर कांग्रेस के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष कन्‍हैयालाल कल्‍ला ने कहा कि महंगाई और बेरोजकारी के कारण देश का हाल बेहाल हो चुका है। जबकि अहंकार में डूबी केंद्र की भाजपा सरकार लोगों की समस्‍याओं पर कान पर जूं तक नहीं रेंगती।

19BKN-PH-6-1-300x163 बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

 

कल्‍ला शुक्रवार को कांग्रेस के विरोध पखवाड़ा और जनजागरण अभियान के कार्यक्रम के तहत शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटगेट से पब्लिक पार्क में इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल तक आयोजित पदयात्रा के समापन अवसर पर अपनी बात कह रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि आज किसानों के अहितकारी तीन काले कानून वापिस लेकर प्रधानमंत्री ने साबित किया कि उनके निर्णय किसानों के हित में नही थे। देश मे उनका जनाधार लगातार घट रहा है। अपनी चुनावी राज्यो में हार को भांपकर प्रधानमंत्री ने कानून वापिस लिया। प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को कम नही कर पा रही है और बेरोजगारी ने कोड में खाज का काम किया है।

प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला और लोकसभा प्रत्यासी मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की भाजपा का शासन हमेशा से ही पूंजीपतियों को फायदा पहुंचता रहा है। प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि पदयात्रा के समापन पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, श्रीलाल व्यास, मासूक अहमद, एडवोकेट हीरालाल हर्ष,

पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष् लक्ष्मण कड़वासरा, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष् मगन पणेचा, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, पूर्व प्रदेश सचिव सलीम भाटी पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद शांतिलाल मोदी, पार्षद शहजाद खान, पार्षद जावेद खान, पार्षद निर्मला बल्वेश चावरिया, पार्षद किसन तंवर,पार्षद प्रफुल हटिला, ताहिर हसन कादरी,

ब्लॉक प्रभारी मनोज चौधरी, ब्लॉक प्रभारी हरिशंकर नायक, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, साजिद सुलेमानी,संजय आचार्य, महिला प्रदेश सचिव मुमताज़ बानो, महिला जिला अध्यक्ष् सुनीता गौड़, प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास, राहुल जादुसँगत जितेंद नायक, मुमताज़ शेख,सीता देवी रामावत, डॉ मिर्जा हैदर बेग, सुखदेव नाथ,

अकबर खादी, जयदीप सिंह जावा, मोह्माद असलम, चंद्रशेखर चावरिया, श्याम तंवर,एजाज पठान, अब्दुल रहमान लोडरा, हाजी खा, सांगिलाल वर्मा, हसन अली गौरी, ऐनुल हसन  कादरी, पटटू प्रेमरत्न जोशी, लालचंद गहलोत आदि ने संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी जी को याद किया।

इस अवसर पर अमरजी गहलोत, कामराज गोयल, सोहन चौधरी, जाकिर पठान, बबला महाराज, मनी महाराज, हरिराम चौधरी, सुहानी शर्मा, अनवर अजमेरी, वसीम अब्बासी, एंन ढि कादरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदयात्रा में शामिल थे।

बिजली महंगी होने पर डॉ. कल्‍ला का पुतला फूंका

बीकानेर (समाचार सेवा)बिजली के दामों में हुई बढोतरी के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा गोपेश्‍वर मंडल ने शुक्रवार को राज्‍य के उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला का पुतला फूंका।

19BKN-PH-4-300x160 बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

इस अवसर पर मंडल अध्‍यक्ष जयदयाल गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली पर सरचार्ज लगाये जाने से आम लोगों को महंगी बिजली लेनी पड रही है। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही बिजली की दरों में कमी नहीं की गई तो किसान मोर्चा की ओर से जिलास्‍तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन में राजाराज सीगड, मूलचंद मारू, बजरंग सोखल, जेठमल नाहटा, मदन सियाग, श्रवण गोदारा, मनोज छींपा, कैलाश बाकोलिया, महेश कुमावत, संजय चौधरी, कालू कुम्‍हार, श्रवण कुम्‍हार, नीलू भाटीभाटी, बजरंग प्रजापत,

सत्‍यनारायण गहलोत, रवि मारु, सुन्‍दरलाल प्रजापत, अभिषेक भादाणी, आनंद सोनी, लालचंद भादाणी आदि शामिल रहे।

चमत्कारी हनुमानजी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा शनिवार को, शोभायात्रा निकाली

बीकानेर (समाचार सेवा)गंगाशहर में नोखा रोड स्थित नवनिर्मित श्री चमत्कारी हनुमानजी मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा शनिवार को दोपहर 12.15 बजे आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी।

19BKN-PH-3-300x86 बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

समारोह में लालेश्वर महादेव मंदिर शिव बाड़ी के महंत श्री 1008 विमर्शनंद जी उपस्थित रहेंगे। मूर्ति स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के छः दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चमत्कारी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान जी की मूर्ति को फूलों से सज्जित भव्य गाड़ी में विराजमान कराया गया।

आरती पण्डित सत्य नारायण उपाध्याय और जयश्री कृष्ण उपाध्याय पूजन  ने कराया। श्री बजरंग बली  मोहल्ला विकास समिति द्वारा की  मूर्ति को नगर भ्रमण कराया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई मंदिर परिसर पहुंची। रास्‍ते में लोगो ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

महिलाओं व युवतियों ने नृत्य किया। शोभायात्रा में श्री बजरंग बली  मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, कैलाश बिश्नोई, आनद गोदारा, त्रिलोक बुडिया, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, सहीराम मण्डा, राजू मारू, नन्दू मारू, राजाराम बिश्नोई, बीरबल गोदारा, गुमानी राम गोदारा, भवानी जोशी, ओमप्रकाश जोशी, शिवशंकर जोशी आदि ने भाग लिया। पांचवे दिन शुक्रवार को हनुमानजी की मूर्ति को घृतादिवा,  अगनुत्तरण, मूर्ति के न्यास करके महास्नान करवाके स्यानदिवस किया किया गया।

इस धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य मदन महाराज व बाला महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार के दौरान हनुमान  सहस्त्रा हवन किया गया। हवन में आहुति यजमानों ने अर्पित की। देवताओं का विधि विधान षोडसोपचार पूजन व मन्त्रो से हवन से किया गया। इसमें पंडित राजेश पुरोहित, सत्य नारायण, जय श्रीकृष्ण व जगदीश चूरा ने पूजन में मंत्र व यज्ञ आहुति दिलायी।

चिंतामणि जैन मंदिर से निकली भगवान महावीर स्वामी की सवारी 

बीकानेर (समाचार सेवा)चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में शुक्रवार को सकलश्री जैन संघ के सहयोग से  भुजिया बाजार के चिंतामणि जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी की सवारी निकली।

19BKN-PH-1-300x171 बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल ने बताया  सवारी विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए गोगागेट के पास स्थित गौड़ी पार्श्‍वनाथ जैन मंदिर परिसर पहुंची। उन्‍होंने बताया कि सवारी का ठहराव एक दिन गौड़ी पार्श्‍वनाथ में रहेगा जहां शनिवार को बड़ी पूजा होगी।

रविवार 21 नवम्बर को गौड़ी पार्श्‍वनाथ मंदिर से सुबह साढ़ नौ बजे पुनः रवाना होकर चिंतामणि जैन मंदिर पहुंचेगी। धारीवाल ने बताया कि शुक्रवार को निकली सवारी में रथ पर स्थापित भगवान महावीर स्वामी की जगह-जगह धूप-दीप से पूजा की गई तथा नारियल आदि चढ़ाकर नवंकार महामंत्र के साथ वंदना की गई।

भगवान की सवारी में आगे इंद्र ध्वज, उसके पीछे नगाड़ा वादक, दो बैंड पार्टियां, सजे-संवरे घोड़े, सजे हुए ऊंट गाड़ों पर सवार बाल श्रावक  जैन धर्म का जयकारा कर रहे थे। वहीं वरिष्ठ श्रावक ’’चंदन की दो चैकियां, पुष्पन के दो हार, कूंकूं भरियों बाटकों पूजो नैन कुमार’’, ’’जिन शासन देव की जय’’ का उद्घोष कर रहे थे।

सवारी में, पंचरंगी जैन ध्वज, चांदी का सिहासन (खासोजी), चांदी का कल्पवृक्ष, दादा गुरुदेव के तेल चित्र, भगवान महावीर स्वामी के जीवन आदर्शों से संबंधित तेल चित्र शोभा बढ़ा रहे थे।

सवारी के मार्ग पर जगह-जगह व्यक्तिगत व संगठन स्तर के स्वागत बैनर लगाएं गए थे। श्रावकों का कचैरी, चाय, राबड़िया व अल्पहार आदि से अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।

श्री आदिश्वर मंडल, वीर मंडल, महावीर मंडल, जैन मंडल व कोचर मंडल की संगीत टोलियों ने नाहटा चौक, खजांची मोहल्ला, आसानियों का चैक सहित विभिन्न स्थानों पर फिल्मी, राजस्थानी गीतों व पारम्परिक तर्जों पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस बार बालक-बालिकाओं की टोलियों ने भी भजन गाए।

सवारी का ठहराव एक दिन गौड़ी पाश्र्वनाथ में रहेगा जहां शनिवार को बड़ी पूजा होगी। रविवार 21 नवम्बर को गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर से सुबह साढ़ नौ बजे पुनः रवाना होकर गंगाशहर मार्ग, लाभू जी कटला, कोटगेट, नया कुआं, मरोठी सेठिया, मुकीम बोथरा मोहल्ला, रांगड़ी चैक, सुगनजी महाराज के उपासरा, डागा, सेठिया पारख चौक, कोचरों का चौक, बेगानी चौक, ढढ्ढों का चौक,

दस्साणी चौक, बोथरा मोहल्ला होते हुए चिंतामणि जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। श्री चिंमामणी जैन मंदिर प्रन्यास के मंत्री चन्द्र सिंह पारख ने बताया कि शुक्रवार को भजन मंडलियों का अनेक स्थानों पर सम्मान किया गया। कई भजन मंडलियों के श्रावक एक सी पोशाक पहने हुए थे।

पूर्णिमा मित्रा का पहला हिंदी कहानी संग्रह “बदलते रिश्ते” लोकार्पित

बीकानेर (समाचार सेवा)हिंदी राजस्थानी की कथाकार पूर्णिमा मित्रा के हिंदी कहानी संग्रह “बदलते रिश्ते” का लोकार्पण शुक्रवार को करणीनगर,  पवनपुरी में आयोजित किया गया। पुस्तक में कुल 15 कहानियां हैं।

19BKN-PH-7-300x111 बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तक की रचयिता सुश्री पूर्णिमा ने अपने रचनाकर्म को साझा किया। नगर की साहित्यिक संस्थाओ शब्दरँग एवं मरु नवकिरन सृजन संस्थान द्वारा ने लेखिका पूर्णिमा मित्रा को माल्यार्पण, शॉल, सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. मदन सैनी ने कहा कि सुश्री पूर्णिमा मित्रा की कहानियों में नारी जद्दोजहद के साथ आत्मीय रिश्तों की सुवास है। कार्यक्रम अध्यक्षता व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. नासिर ज़ैदी ने कहा कि लोकार्पित पुस्तक की कहानियां मौजूदा समय की संवेदनाओ को प्रकट करती है।

समारोह में संयोजक  लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी, कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में पूर्व सचिव नितिन गोयल, कवि बाबूलाल छंगाणी, कवि गिरिराज जोशी, ज्योति वधवा ने भी विचार रखे। प्रेम नारायण व्यास ने आभार जताया।

तीनों कृषि कानून वापस होना किसानों की जीत- हनुमान बेनीवाल

बीकानेर (समाचार सेवा)राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आएलपी) के नेता व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केन्‍द्र सरकार दवारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने को किसानों की जीत बताया।

19BKN-PH-5-300x190 बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

बेनीवाल शुक्रवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि किसानों के हित के लिये ही उन्‍होंने सत्‍ता को ठोकर मारी थी, आज उसी का परिणाम है कि मोदी सरकार को किसानों की मांगे माननी पडी। सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसानों के हित के लिये ही उन्‍होंने संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण को रोका, पीएम मोदी को भी बजट भाषण से रोका और किसानों के हित की बात संसद में उठाई।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि केन्‍द्र सरकार दवारा तीनों कृषि कानून वापस लिये जाने के बावजूद उनका अभी एनडीए में वापस जाने का कोई प्‍लान नहीं है। इस बारे में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि आज किसानों की हुई जीत में कांग्रेस को खुश होने की कोई आवश्‍यकता नहीं है। कांग्रेस ने किसानों के संघर्ष के लिये कुछ नहीं किया।

बेनीवाल ने किसानों संघर्ष के संदर्भ को रखते हुए कांग्रेस की भूमिका पर तंज कसा और कहा कि सभी ने देखा कि बीते दिनों कांग्रेस के नेता यूपी बॉर्डर पर किस तरह चले गए थे।

डॉ. यदुनाथ सिंह सिंह परीक्षा नियंत्रक नियुक्त

बीकानेर (समाचार सेवा)डॉ. यदुनाथ सिंह को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) का नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है।

19BKN-PH-2-210x300 बीकानेर समाचार 19 नवंबर 2021 गुरुवार

विवि कुलपति प्रो. अंबरीश शरण विद्यार्थी ने बताया कि डॉ.सिंह वर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश जोशी से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

विवि जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव ने डॉ. सिंह की नियुक्ति के आदेश जारी किए।

गंगाशहर में नूतन जिनालय का शिलान्यास कल

बीकानेर (समाचार सेवा)गंगाशहर में घूम चक्कर स्थित 175 वर्ष पुराने पाश्र्वनाथ जैन मंदिर खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी की निश्रा में जीर्णोंद्धार व विकास कार्यों का शिलान्यास रविवार को सुबह नौ बजे होगा।

मंदिर का निर्माण करवाने वाले सेठ श्री फौजदार बांठिया परिवार के तनसुख व धनपत बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम श्री पाश्र्वचन्द्र गच्छ के वरिष्ठ महोपाध्याय भुवन चन्द्र म.सा., वयोवृद्ध साध्वीश्री पद्म प्रभा, सुव्रताश्रीजी व मरुत प्रभा के सान्निध्य में नूतन जैन मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!