Home bikaner crime बीकानेर में चोर मचाये शोर

बीकानेर में चोर मचाये शोर

chor machye shor

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में चोर मचाये शोर। बीकानेर में पुलिस प्रशासन की सुस्‍ती के कारण चोर, उच्‍चकों, उठाईगिरों, स्‍टोरियों, तस्‍करों, जुआरियों की तगडी मौज बनी हुई है।

vigyapan

ग्रामीण क्षेत्र में चोर सरकारी सामान की चोरी को कमाई का आसान तरीका मानते हैं। यही कारण है कि नाल थाना क्षेत्र में चोर एक सरकारी स्‍कूल में लगी पानी की टंकी ही चुरा कर ले गए।

दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र से चोर सरकारी ट्रांसफार्मर से 140 लीटर तेल चुराकर ले गए। एक तो ऐसे मामलों में पुलिस चोरी की एफआईआर दर्ज करने में देर करती है और दर्ज कर भी लेती है तो इसकी जांच में अनावश्‍यक ढिलाई बरततरी है।

बहरहाल शनिवार को दर्ज दो मामलों में से एक नाल थाना क्षेत्र में राजकीय आदर्श उच्‍च माध्‍यमिक विधालय कावनी से गत माह 28 से 30 जुलाई के बीच नाल क्षेत्र का निवासी केशूराम पानी की टंकी चुराकर ले गया।

स्‍कूल की प्राचार्य व बीकानेर में करमीसर की शकुंतला देवी ने स्‍कूल में हुई चोरी की वारदात की सूचना 5 अगसत को दोपहर बाद दर्ज कराई है।मामले की जांच एएसआई भीख सिंह को सौंपी गई है। दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ में अज्ञात चोर रेलवे ट्रेक के पास बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से 140 लीटर ऑयल चुरा कर ले गया।

विधुत विभाग ने चोरी की रिपोर्ट तो शनिवार 4 अगस्‍त को लगभग सवा दो बजे दर्ज करा दी मगर यह नहीं बताया कि चोरी हुई किस दिन है।

इस मामले में विधुत विभाग के जेईएन मुकेशकुमार मालू पुत्र सोहनलाल ने अज्ञात चोर के खिलाफ विधुत अधिनियम संशोधन 2003 की धारा 136 के तहत मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एसआई राजेन्‍द्र प्रसाद को सौंपी गई है।