×

आपात स्थिति से निपटने के लिए बीकानेर पूरी तरह तैयार – कलक्‍टर

Bikaner fully prepared to deal with emergency – Collector

NEERAJ JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा)   आपात स्थिति से निपटने के लिए बीकानेर पूरी तरह तैयार – कलक्‍टर, आगामी मानसून के दौरान जलभराव की किसी भी स्थिति से निबटने के लिये बीकानेर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। शहर में नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा छोटेछोटे पेच बनाकर सफाई का कार्य किया जा रहा है। आगामी 30 जून से पहले ये कार्य पूरे कर लिये जाएंगे।

ऐसी जानकारी बीकानेर कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन को उनकी  संभाग के सभी जिलों के कलक्टर के साथ हुई वीसी के दौरान दी। कलक्‍टर ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस के साथ समन्वय कर समस्त तैयारियों की समीक्षा कर ली गई, आपात रणनीति तैयार कर ली गई है। सुजानदेसर ब्राम्हणों के मोहल्ला में पम्पिंग स्टेशन निर्माणाधीन है।

कर ली गई है तैयारी की मॉक ड्रिल  

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी बताया कि मानसून के मददेनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की मॉक ड्रिल की गई है। समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। वीसी के दौरान संभागीय आयुक्‍त ने चारों जिलों के कलक्‍टर को निर्देश दिये आगामी मानसून के मददेनजर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सम्बंधित एंजेसियां अलर्ट मोड पर रखा जाए।

मिशन मोड पर हों नालों की सफाई

उन्होंने कहा कि बीकानेर मुख्यालय सहित जिलों के समस्त निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति ना बने इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूर्ण कर लें। नालों की साफ -सफाई के कार्य को मिशन मोड पर करवाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर लें जहां आवश्यकता पड़ने पर लोगों को रखा जा सके।

नालों पर बने अतिक्रमण हटवाएं

संभागीय आयुक्त ने कहा कि नालों पर बने समस्त प्रकार के अतिक्रमण हटवाएं। नालों पर बने चौकियां, रैम्प, सीढ़ियां हटवाएं लोगों को खुद हटाने के लिए नोटिस दें। चेतावनी के बावजूद यदि अतिक्रमण पाए जाते हैं तो निगम और यूआईटी संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे अतिक्रमण हटवाएं। बैठक में एडीएम सिटी हरि सिंह मीणा भी उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!