Home Bikaner politics ‘भवानी भाई विचार मंच’ का गठन, राजेश भोजक अध्यक्ष मनोनीत

‘भवानी भाई विचार मंच’ का गठन, राजेश भोजक अध्यक्ष मनोनीत

sh. Bhawani Shankar Sharma

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भवानी भाई विचार मंच’ का गठन, राजेश भोजक अध्यक्ष मनोनीत।  नगर निगम बीकानेर के पूर्व व पहले निर्वाचित महापौर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे भवानी शंकर शर्मा ‘भवानी भाई’ की स्मृति में बीकानेर में ‘भवानी भाई विचार मंच’ का गठन किया गया है।

स्वतंत्रता सेनानी हीरा लाल शर्मा, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, मोहम्मद असलम, एडवोकेट जगदीश शर्मा, रतनलाल ओझा ‘रतना महाराज’, मनीराम चैधरी तथा बंशीलाल व्यास ‘लालजी’ को भवानी भाई विचार मंच का संरक्षक बनाया गया है।

vigyapan

मंच की रविवार को चौथाणी ओझाओं के चौक स्थित चंदा काशी कुंज में मंच की हुई पहली बैठक में नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेश भोजक को सर्व सम्मति से मंच का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

अलका शर्मा, भारती शर्मा, गोपाल उपाध्याय, सुभाष भोला, शिवलाल तेजी व बाबू लाल गहलोत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। राजेश आचार्य, शांतिलाल मोदी, पूर्व पार्षद अरविंद मिढ्ढा, उमरदराज, सुरेन्द्र व्यास, कौशल दुग्गड़, मनोज सेवग तथा शंकर सेवग को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रहलाद सिंह मार्शल, गजानंद शर्मा, एडवोकेट गोपाल पुरोहित, अजय गौड़, एडवोकेट जितेन्द्र नायक, शब्बीर अहमद, जीतू सेवग, महेश सांखला और हरिओम पुरोहित महामंत्री होंगे। ऋषि कुमार व्यास को इस संस्था का प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।

सईद अली, गोपाल बाणिया, धनसुख ओझा, वरुण शर्मा, मयंक शर्मा तथा सहादत अली बुखारी को सचिव नियुक्त किया गया है।

मंच अध्यक्ष भोजक ने बताया कि जल्दी ही नवगठित संस्था के लोगो का विमोचन होगा तथा मंच की  वार्षिक  गतिविधियों का निर्धारण किया जाएगा।

बैठक में बीकानेर की राजनीति सहित सामाजिक क्षेत्र में भवानी भाई द्वारा दिए योगदान को याद किया गया तथा उनकी यादों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संस्था गठित किए जाने का निर्णय लिया गया।