×

बीछवाल में लालगढ टेलीफोन एक्सचेंज का ताला तोड अज्ञात चोर ले गये सामान

lalgarh station

USHA JOSHI

बीछवाल थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों की धमाचौकडी जारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीछवाल में लालगढ टेलीफोन एक्‍सचेंज का ताला तोड अज्ञात चोर ले गये सामान। क्षेत्र में अज्ञात चोरों की धमाचौकडी जारी है।

क्षेत्र में रेलवे स्‍टेशन के पास स्थित टेलीफोन एक्‍सचेंज के मैन गेट का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने शनिवार 14 जुलाई की आधी रात के बाद व रविवार 15 जुलाई तडके के दौरान टेलीफोन एक्‍सचेंज में जबरन प्रवेश किया।

चोरों ने इस केन्‍द्र से जेनरेटर की 120 एएच की दो बेटरी, एक कम्‍प्‍यूटर व एक की बोर्ड चुरा लिया है।

लालगढ बीकानेर के उप मंडल अधिकारी फोन व लालगढ में करनी नगर में ए-181 मकान  निवासी जसबीर सिंह चावला पुत्र संतोख सिंह (56) ने सोमवार 16 जुलाई को 2.14 बजे बीछवाल थाने में दर्ज मामले में बताया कि अज्ञात चोर 14-15 जुलाई की आधीरात को कार्यालय का ताला तोडकर जबरन टेलीफोन एक्‍सचेंज में घुसे और एक्‍सचेंज से बेटरी, कम्‍प्‍यूटर, की बोर्ड आदि चुरा ले गए।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल जोधाराम को सौंपी गई है। जानकारी में रहे कि 14-15 जुलाई की रात को ही बीछवाल थाना क्षेत्र में एटीएम तोडकर लूटने का प्रयास किया गया था।

पुलिस ने दोनों ही मामलों में पिफलहाल अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सोशल मीडिया वोलेंटियर मीट’ 21 को जयपुर में
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह करेंगे संबोधित
जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह 21 जुलाई को जयपुर के राजमंदिर सिनेमाघर में ‘सोशल मीडिया वोलेंटियर मीट’ को संबोधित करेंगे।
इस मीट में प्रदेशभर के आईटी विभाग के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भागीदारी निभाएंगे।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री  चंद्रशेखर एवं भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक  अविनाश जोशी ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया।
जोशी ने बताया कि मीट में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी, भाजपा आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक  अमित मालवीय सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी मार्गदर्शन करेंगे।
इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मीट के दौरान सत्रों का निर्धारण, अपेक्षित पदाधिकारियों को आमंत्रित करने तथा बैठक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर की रूपरेखा निर्धारित की गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!