×

हवालात में आत्महत्या का प्रयास

hawalaat

बीकानेर, (समाचार सेवा)। हवालात में आत्‍महत्‍या का प्रयास, बीछवाल थाने के हवालात में एक हिरासत में लिये गए आरोपी ने आत्‍महत्‍या का प्रयास किया है। आरोपी करमीसर निवासी ब्रदीराम जाट पुत्र अमराराम ने गुरुवार 31 अक्‍टूबर को दोपहर बाद पौने दो बजे हवालात की दीवार पर सिर भिडाकर आत्‍महत्‍या का प्रयास किया।

बीछवाल थाना पुलिस ने थाने में ही कार्यरत कांस्‍टेबल रामनिवास की रिपोर्ट पर हिरासत में लिये गए आरोपी के खिलाफ आत्‍महत्‍या का प्रया करने का मामला आईपीसी की धारा 309 के तहत दर्ज किया है।

यह मामला गुरुवार को देर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दर्ज किया गया। आरोपी नाल थाना क्षेत्र के इलाके करमीसर का निवासी बद्रीराम जाट है जिसकी उम्र 45 साल है। एएसआई पूरनसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह मामला गुरुवार को देर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दर्ज किया गया। आरोपी नाल थाना क्षेत्र के इलाके करमीसर का निवासी बद्रीराम जाट है जिसकी उम्र 45 साल है। एएसआई पूरनसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह मामला गुरुवार को देर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दर्ज किया गया। आरोपी नाल थाना क्षेत्र के इलाके करमीसर का निवासी बद्रीराम जाट है जिसकी उम्र 45 साल है। एएसआई पूरनसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह मामला गुरुवार को देर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दर्ज किया गया। आरोपी नाल थाना क्षेत्र के इलाके करमीसर का निवासी बद्रीराम जाट है जिसकी उम्र 45 साल है। एएसआई पूरनसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह मामला गुरुवार को देर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दर्ज किया गया। आरोपी नाल थाना क्षेत्र के इलाके करमीसर का निवासी बद्रीराम जाट है जिसकी उम्र 45 साल है। एएसआई पूरनसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह मामला गुरुवार को देर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दर्ज किया गया। आरोपी नाल थाना क्षेत्र के इलाके करमीसर का निवासी बद्रीराम जाट है जिसकी उम्र 45 साल है। एएसआई पूरनसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

यह मामला गुरुवार को देर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दर्ज किया गया। आरोपी नाल थाना क्षेत्र के इलाके करमीसर का निवासी बद्रीराम जाट है जिसकी उम्र 45 साल है। एएसआई पूरनसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!