×

आंगनबाड़ी के बच्‍चों को सप्‍ताह में तीन दिन मिलेगा दूध

Anganwadi children will get milk three days a week

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले लगभग 36 लाख बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिये प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये का मिल्‍क पाउडर खरीदा जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि शासन सचिवालय में बुधवार को हुई बैठक में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आई सी डी एस) ओ पी बुनकर की उपस्थिति में इस निर्णय को लागू करने के निर्देश दिये गए।

जानकारी में रहे कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को उचित पौष्टिक आहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिये खरीदे जाने वाले मिल्क पॉवडर पर 200 करोड रूपये वार्षिक व्यय किये जायेंगे।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक मेघराज सिंह मीना, उपनिदेशक आईसीडीएस डॉ. मंजु यादव तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!