×

उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है डॉ जिया की पुस्तक ‘मा’ नी व मुतालअ’ : डॉ शीरानी

Dr. Ziyaul hasan-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है डॉ जिया की पुस्तक ‘मा’ नी व मुतालअ’ : डॉ शीरानी, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के प्रो. डॉ. अजीजुल्लाह शीरानी ने कहा कि बीकानेर निवासी डॉ जिया की पुस्तक ‘म’ अनी व मुतालअ’ उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है। डॉ. शीरानी रविवार को पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब के तत्वावधान में होटल मरुधर हेरिटेज में उर्दू लेखक शाइर डॉ जिया उल हसन कादरी की 5वीं पुस्तक ‘म’ अनी व मुतालअ’ के विमोचन समारोह में अध्यक्षीय उदबोधन दे रहे थे।

Dr.-Ziyaul-hasan-2 उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है डॉ जिया की पुस्तक ‘मा’ नी व मुतालअ’ : डॉ शीरानी

उन्होंने कहा कि लेखक डॉ जिया ने इस पुस्तक के माध्यम से राजस्थान के मौजूदा अदब को राष्‍ट्रीय स्तर पर पेश किया है। हाजी हाफिज फरमान अली के सानिध्य में आयोजित समारोह में कृति के लेखक डॉ जिया उल हसन कादरी ने कहा कि बीकानेर में उर्दू गद्य में बहुत कम लिखा गया है। उन्होंने ये किताब लिख कर उर्दू गद्य की परम्परा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में कुल 24 अलोचनात्मक और शोधपरक निबन्ध हैं जिनमें 16 निबन्ध राजस्थान के शाइरों और अदीबों पर लिखे गए हैं।

Dr.-Ziyaul-hasan-3 उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है डॉ जिया की पुस्तक ‘मा’ नी व मुतालअ’ : डॉ शीरानी

समारोह के मुख्य अतिथि डूंगर महाविद्यालय में उर्दू की असोसिएट प्रोफेसर डॉ असमा मसऊद ने कहा कि जिया कादरी ने इस पुस्तक में राजस्थान के साथ साथ बीकानेर के उर्दू शे रो अदब पर भी उम्दा तहकीक की है। ऐसा कर के उन्होंने अपने शहर से मुहब्बत का सबूत प्रस्तुत किया है। विमोचित कृति पर पत्रवाचन करते हुए शाइर जाकिर अदीब ने कहा जिया कादरी ने राजस्थान के उर्दू अदब के साथ साथ फारसी अदब पर भी कलम चलाया है।

Dr.-Ziyaul-hasan-4 उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है डॉ जिया की पुस्तक ‘मा’ नी व मुतालअ’ : डॉ शीरानी

उन्होंने नागौर में मौजूद फारसी साहित्य और सूफी हमीदुद्दीन नागोरी के फारसी कलाम पर शोधपूर्ण प्रमाणिक आलेख लिखा है। विमोचित कृति पर पाठकीय टिप्पणी करते हुए नागौर के मौलाना इरफान नो मानी ने कहा कि जिया कादरी ने राजस्थान के साथ साथ बहादुरशाह जफर,हजरत अमीर खुसरो,अल्लामा इकबाल, साहिर लुधयानवी और पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल जैसी राष्‍ट्रीय शख्सियतों पर भी अधिकारपूर्ण लिखा है। उनकी भाषा शैली सरल और सहज है।  

लेखक परिचय प्रस्तुत करते हुए राजकीय महाविद्यालय,पाली में उर्दू के असिस्टेंट प्रोफेसर मुअज़्जम अली ने कादरी की पांच पुस्तकों शौकत उस्मानी, हजार हवेलियों का शहर बीकानेर, मारवाड़ में उर्दू, मुजाहिदे आजादी शौकत उस्मानी की उर्दू खिदमात और मा नी व मुतालअ के बारे में बताया। इस अवसर पर समाजसेवी साहित्यकार नेमचंद गहलोत और हाजी अताउर रहमान ने कादरी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम ने कादरी के पिता हाजी मुहम्मद अली, डॉ अजय जोशी, इंजी गिरिराज पारीक, डॉ के एल बिश्नोई, बुलाकी शर्मा, राजेन्द्र जोशी, कमल रंगा, प्रमोद शर्मा, प्रो ब्रह्मराम चौधरी, मुहम्मद फ़ारूक़ चौहान,एम एल जांगीड़, मन्जू कच्छावा अना, माया भाटी, यास्मीन, बुनियाद हुसैन ज़हीन,अल्ताफ हुसैन, हाफिज बिशारत अली,इरशाद अज़ीज़,विप्लव व्यास,कमल किशोर पारीक, राजकुमार ग्रोवर, शारदा भारद्वाज, हनुवंत गौड़,डॉ तुलसीराम मोदी, जब्बार बीकानवी, शक़ील अंसारी, नरपत सिंह सांखला, फैसल खान, पूणमचन्द गोदारा,सोनू लोहमरोड़, ओम सोनगरा, बी डी हर्ष,आबिद परिहार, अलीमुद्दीन जामी, एनुल अहमद और समीउल हसन क़ादरी सहित बड़े पैमाने पर हिंदी,उर्दू और राजस्थानी साहित्यकार मौजूद थे। अनूप गोस्वामी ने आगन्तुकों का स्वागत किया। शाइर रहमान बादशाह ने गजल सुनाई। सरदार अली परिहार ने आभार व्यक्त किया। संचालन असद अली असद ने किया।

मंत्री को बताई समस्यायें, मिला समाधान का आश्वासन

30BKN-PH-4 उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है डॉ जिया की पुस्तक ‘मा’ नी व मुतालअ’ : डॉ शीरानी

बीकानेर, (समाचार सेवा) उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह ने भाटी रविवार प्रात: अपने आवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान ग्राम सुरधना से के लोगो ने पंचायत पुनर्गठन मे अपने ग्राम को पृथक ग्राम पंचायत के रूप से स्वीकृत करवाने की मांग की।

ग्रामीणशिवराज सिंह शेखावत ने 11 वर्ष पूर्व रोडवेज से दुर्घटना का मुआवजा न मिलने की परिवेदना प्रस्तुत की, पूर्व सैनिक प्रभु सिंह ने संविदा नियुक्ति की मांग की, बरसलपुर से आये भंवर, नरेश, पूनमचंद आदि ने ग्राम में शिक्षक नियुक्ति का मांग पत्र मंत्री भीटी को प्रस्तुत किया। लोगों ने विभिन्न विभागो समस्याओं, स्थानांतरण आदि को लेकर आम जन ने अपनी परिवेदना भाटी के समक्ष प्रस्तुत की। विधायक भाटी ने सभी की समस्याओं को गौर से सुना तथा अपने निजी अनुभाग को प्रत्येक परिवेदना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया।

कई स्थानीय समस्याओं के लिये सम्बंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर त्वरित निवारण को कहा। ग्रामीणजनो की परिवेदना को भाटी ने बड़े अपनेपन और आत्मीयता के साथ ठेठ मारवाड़ी भाषा में धैर्य और सहजता के साथ सुना तथा उनके पूर्ण समाधान का विश्वास भी दिलाया। जन सुनवाई में मुख्य मुद्दे बिजली, पानी, शिक्षा, पंचायत पुनगर्ठन, उपनिवेशन स्थानांतरण आदि रहे।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भाटी ने किया मतदान

30BKN-PH-3 उर्दू अदब का एक अहम दस्तावेज है डॉ जिया की पुस्तक ‘मा’ नी व मुतालअ’ : डॉ शीरानी

बीकानेर, (समाचार सेवा) उच्च शिक्षा राज्य मंत्री व कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने रविवार को गांव हदा पहुंचकर यहां जिला परिषद के वार्ड पांच के उप चुनाव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया।

मंत्री भाटी ने ग्रामवासियों के बीच पंक्ति मे खड़े रहे कर मतदान की अपनी बारी का इंतजार किया तथा नंबर आने पर मतदान किया। मतदान के बाद विधायक भाटी ने अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को प्रदर्शित करते हुये अन्य ग्रामवासियों को भी अधिकाधिक मतदान का आव्हान किया।

पीटीईटी-2019 में महाविद्यालय चयन की तिथियों में परिवर्तन

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  चार वर्षीय बीए बीएडबीएसी बीएड परीक्षा में काऊंसलिंग हेतु अभ्‍यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रगति पर है। एक जुलाई 2019 से पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु अभ्‍यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रारम्‍भ होगा।  पीटीईटी-2019 समन्वयक  डॉ एन के व्यास ने बताया कि 4 वर्षीय बीए, बीएडबीएसी बीएड अभ्‍यर्थियों हेतु महाविद्यालय चयन की प्रक्रिया 01जुलाई को प्रारम्‍भ होनी थी,

जिसे बदल कर  06 जुलाई कर दिया गया है। तदनुसार अन्य तिथियों में भी आशिंक परिवर्तन किया जाएगा जिसकी सूचना पीटीईटी-2019 की अधिकृत वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों का रजिस्ट्रेशन जारी है। अत: सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों से प्रत्याशा है कि वे यथाशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकी अ•यर्थियों हेतु महाविद्यालयों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्‍भ  की।

आ लौट के आजा मेरे मीत 5 को

बीकानेर, (समाचार सेवा) अमन कला केंद्र 5 जुलाई को टाऊन हाल में शाम 7 बजे गीतकार  पंडित भरत व्यास की पुण्यतिथि व अभिनेता  राजेंद्र कुमार फिरोज खान की स्मृति में कार्यक्रम आ लौट के आजा मेरे मीत आयोजित किया जायेगा। केंद्र अध्यक्ष एम रफÞीक कादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी  एन डी रंगा होंगे।

अध्यक्षता डॉ पी के सरीन व हाजी माशूक अहमद करेंगे। विशिष्ट अतिथि बाबू जयशंकर जोशी, सुनील जोशी, राजकुमार पन्नू अहमद हारून कादरी,  पूनम मोदी, एम आर मुगÞल, अनवर अली रंगरेज संगीता शेखावत, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु दाधिच डॉ योगेश साध समुन्द्र सिंह राठौड़ यशबंशी माथुर होंगे। संस्था से जुड़े ख्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय गायक कलाकार पण्डित •ारत व्यास राजेंद्र कुमार फिरोज खान के गीत पेश करेंगे।

जिला परिषद् के निर्वाचन क्षेत्र 5 के उपचुनाव में 39.35 प्रतिशत मतदान

मतगणना 2 जुलाई को पॉलीटेक्निक कॉलेज में

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला परिषद् के निर्वाचन क्षेत्र 5 के उप चुनाव में रविवार को 3 हजार 534 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 34 हजार 393 मतदाता है। मतदान का प्रतिशत 39.35 रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस उप चुनाव में कांग्रेस से हर कंवर और भाजपा से शिव प्यारी उर्फ श्योप्यारी उम्मीदवार है। उपचुनाव की मतगणना 2 जुलाई को पालीटेक्निक कॉलेज सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!