×

चार महीने में दूर हो सकती है विवाह में आने वाली सभी प्रकार की बाधायें : ज्योतिषाचार्य डॉ. नंदकिशोर पुरोहित

Dr. Nand Kishor Purohit-2

बीकानेर में हुई शिवरात्रि व विवाह विषयक कार्यशाला

बीकानेर, (samacharseva.in)। उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री का दर्जा प्राप्त ज्योतिषी, द फोरकास्ट हाउस के निदेशक डॉ. नंदकिशोर पुरोहित ने दावा किया कि शास्त्रों में बताये गए उपाय करने से किसी व्यक्ति के विवाह में आने वाली तमाम बाधायें चार महीनों में समाप्त हो सकती हैं।

Dr.-Nand-Kishor-Purohit-3 चार महीने में दूर हो सकती है विवाह में आने वाली सभी प्रकार की बाधायें : ज्योतिषाचार्य डॉ. नंदकिशोर पुरोहित

डॉ. पुरोहित शिवरात्रि पर्व पर पूगल रोड बंगला नगर कॉलोनी स्थित पुराने शिव मंदिर में शुक्रवार रात को द फोरकास्ट हाउस, दिव्य दृष्टि इंटरनेशनल तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी सोसाइटी नई दिल्ली की ओर से आयोजित ‘शिवरात्रि व विवाह’ विषयक कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शास्त्रोक्त उपाय से ऐसे व्यक्ति जिनकी शादी नहीं हो पा रही है उनकी शादी 120 दिनों में तय हो जाती है।

Dr.-Nand-Kishor-Purohit-1 चार महीने में दूर हो सकती है विवाह में आने वाली सभी प्रकार की बाधायें : ज्योतिषाचार्य डॉ. नंदकिशोर पुरोहित

साथ ही इन उपायों से ऐेसे लोगों की भी दुबारा शादी 120 दिन में हो सकती है जिनका पहले विवाह विच्छेद हो चुका है। डॉक्टर पुरोहित के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में धनु राशि का शुक्र हो तो उसके विवाह में विलंब होता है। साथ ही विवाह के उपरांत उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी सामाजिक समस्या विवाह से ही संबंधित है।

Dr.-Nand-Kishor-Purohit-5-783x1024 चार महीने में दूर हो सकती है विवाह में आने वाली सभी प्रकार की बाधायें : ज्योतिषाचार्य डॉ. नंदकिशोर पुरोहित

विवाह में विलंब किन ग्रहों के कारण होता है और विवाह के उपरांत भी सुखी और संपन्न जीवन व्यक्ति नहीं जी पाता है उसके पीछे क्या कारण हैं इसे जानना चाहिये। ज्योतिषि मानव पुरोहित के अनुसार आजकल लोग विवाह का मुहूर्त तो निकलवाते हैं किंतु मुहूर्त के अनुसार विवाह कार्यक्रम संपन्न नहीं करवाते। पुरोहित के अनुसार यदि मुहूर्त के अनुसार विवाह किया जाए तो विवाह निश्चित सफल होते हैं।

Dr.-Nand-Kishor-Purohit-4 चार महीने में दूर हो सकती है विवाह में आने वाली सभी प्रकार की बाधायें : ज्योतिषाचार्य डॉ. नंदकिशोर पुरोहित

उन्होंने बताया कि एक साल में कुल 40 मुहूर्त होते हैं। कार्यशाला में ज्योतिष गुरु पंडित विष्णु व्यास ने प्रेम विवाह तथा अरेंज मैरिज के अंतर को स्पष्ट किया। कार्यशाला में पंडित विपिन सेवग, पार्षद मानक सहित शहर के अनेक ज्योतिषाचार्य, वास्तुशास्त्र, अंक शास्त्री और कर्मकांड से जुड़े गणमान्यजनों ने विचार रखे।

कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 164 व्यक्तियों की जन्म कुंडलियों का निशुल्क विश्लेषण किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!