Home Bikaner Dharam देवी महाकाली के अवतरण दिवस पर किया अभिषेक, पूजा व श्रृंगार

देवी महाकाली के अवतरण दिवस पर किया अभिषेक, पूजा व श्रृंगार

बीकानेर, (samacharseva.in)। देवी महाकाली के अवतरण दिवस पर किया अभिषेक, पूजा व श्रृंगार, विश्वकर्मा गेट के अंदर स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर में शुक्रवार सप्तमी को देवी महाकाली के अवतरण दिवस पर पूजा, श्रृंगार, अभिषेक, दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मास्क और सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए दर्शन किए।

पंडित के.के.व्यास और पंडित नंद किशोर व्यास ने मंदिर के पुजारी स्वर्गीय पंडित मंटिया महाराज की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया तथा देवी भागवत के   मंत्रों से देवी का अभिषेक कर श्रृंगार किया।

मंदिर में प्रथम नवरात्रा से ही दुर्गा सप्तशती, देवी भागवत के मंत्रों से पूजा-अर्चना की जा है। मंदिर में देवी की मूल प्रतिमा के पीछे आम भक्तों को सजहजा से दर्शन करवाने के लिए सफेद संगमरकर व विशेष रोशनी लगाई गई है। वहीं परिकर स्थापित किया गया है।