×

कचरा बना बिजली के ट्रांसफारमर के लिए मुसीबत

transformer

बीकानेर, (samacharseva.in)। कचरा बना बिजली के ट्रांसफारमर के लिए मुसीबत, शहर में लगे बिजली के ट्रांसफारमर के पास फेके जाने वाला कचरा बिद्युत तंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। बीकेईएसएल ने शहरवासियों से टांसफारमर के आसपास कचरा नहीं डालने की अपील की है।

बीईकेएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि लोग शहर में लगे टांसफारमर के पास कचरा डाल रहे है जो धीरे धीरे कचरे का ढेर बनता जा रहा है। इन छोटे- छोटे टांसफारमरों से ही उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। टांसफारमरों के पास जमा हो रहे कचरे से कभी अप्रिय घटना होने की संभावना है। इससे उपभोक्ताओं के यहां हो रही विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है। भट्टाचार्य ने लोगों से अपील की है कि वे न खुद टांसफारमरों के पास कचरा फेके और न अन्य किसी को फेकने दे। उपभोक्ताओं की इसी जागरूकता से शहर को अनवरत बिजली की आपूर्ति की जा सकती है।

IMG_20200624_123912-300x225 कचरा बना बिजली के ट्रांसफारमर के लिए मुसीबत

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!