×

बीकानेर में सक्रिय है बर्थ डे गैंग, मचा रखा है आतंक

Birthday gang is active in Bikaner

विशेष संवाददाता 

बीकानेर (समाचार सेवा)। अमन व शांत शहर के  रूप में नजीर दिए जाने वाले  बीकानेर शहर मैं बर्थडे गैंग धीरे धीरे पूरे शहर को  अपने आतंक में जकड़ रहा है । शहर में इन दिनों युवाओं में बीच रास्तों पर अपना जन्मदिन मनाने का  शगल जोरों पर है। हालांकि पुलिस इस सब हुडदंग से अपने को बेखबर बता रही है।

bike बीकानेर में सक्रिय है बर्थ डे गैंग, मचा रखा है आतंक

दरअसल आए दिन 20 से 30 दोपहिया वाहन जिनमें खासकर बुलेट जिसके साइलेंसरों से पटाखों की आवाज निकालते हुए ये युवा कॉलोनियों में तेज गति से गाडिय़ां दौड़ाते हैं। फिर किसी पूर्व निर्धारित स्थान पर इनका जमावड़ा होता है जहां तथाकथित बर्थडे बॉय को केक से भर दिया जाता है उसके ऊपर शीतल पेय या बीयर की बोतलें उड़ेली जाती है।  युवाओं के इस जश्न में  कोई आपत्ति करता है तो उससे यह लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

लोगो का मानना है कि देर रात तक होने वाले अपराधों में भी इनकी भूमिका रहती है। ये लोग किसी कॉलोनी में रात 12 बजे गाडिय़ों का लवाजमा और ढोलक लेकर ये लोग पहुंचते हैं और जिसका बर्थडे है उसी के घर के सामने नाचने लगते हैं। आसपास के निवासियों की नींद में खलल हो या घरों में कोई बीमार इन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई विरोध करे तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इनके इस हुड़दंग से  जस्सूसर गेट के अंदर, जेल रोड ,कोटगेट, व्यास कॉलोनी व पंचशती सर्किल के लोग बहुत परेशान हैं ।

रास्ते पर चल रहे इस जश्न के दौरान  वहां से महिलाओं व भले मानुषो का निकलना दूभर हो जाता है । एक ओर  पुलिस के वरिष्ठ अफसर थाना प्रभारियों को गुंडे-बदमाशों पर नकेल कसने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी और थाने की पुलिस फील्ड में दिखाई ही नहीं दे रही।  इन दिनों पुलिस ने इन पर से आँखे मूंद रखी है। बीट में पुलिस की सक्रियता नहीं होने से ये गैंग  फिर सक्रिय हो गए हैं। 

जानकारों का कहना है समय रहते अगर पुलिस ने इन पर पाबंदी नहीं लगाई तो यह किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। कभी किसी राहगीरों से विवाद करते हैं तो कभी  स्थानीय निवासियों से। ऐसे में नए वर्ष की पूर्व संध्या या नववर्ष पर     बड़ा विवाद या हादसे की आशंका स्थानीय लोगो द्वारा  जताई जा रही है।

इनका कहना है

वर्तमान में हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। जहां ऐसा होता है क्षेत्र के लोगों को भी एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिये। इस बारे में जानकारी कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुरु भूपेन्‍द्र सिंह

थानाधिकारी नयाशहर

बीकानेर।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!