×

भारत पेट्रोलियम के टैंकरों में रखी एक करोड रु. की अवैध शराब, तीन गिरफतार

avaidh sharab in bikaner nal thana

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत पेट्रोलियम के टैंकरों में रखी एक करोड रु. की अवैध शराब, तीन गिरफतार। नाल थाना पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। पुलिस ने बुधवार सुबह पौने दस बजे राष्‍ट्रीय राज मार्ग-15 नाल बाईपास रोड पर कावनी फांटे के पास अंग्रेजी शराब से भरे दो कंटेनर जिनमें 1757 कार्टून अंग्रेजी शराब व 128 बीयर की बोतलों से भरे के कार्टून जप्त किए हैं।

avaidh-sharab-300x195 भारत पेट्रोलियम के टैंकरों में रखी एक करोड रु. की अवैध शराब, तीन गिरफतार
avaidh sharab

इन कंटेनरों में से एक कंटेनर में 1290 कार्टून तथा दूसरे कंटेनर में 467 कार्टून अंग्रेजी शराब व 128 बीयर के कार्टून के छुपाये हुए थे। पुलिस के अनुसार जप्त शराब लगभग एक करोड़ रुपये की हो सकती है।

कार्यवाहक थानाधिकारी बूटा सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को दो ड्राइवर व एक खलासी को अरेस्ट किया गया है। इनमें टेंकर चालक हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र निवासी साहबराम बावरी, जोधपुर मे लोहावट निवासी टैंकर चालक सहीराम बिश्नोई पुत्र चोखाराम तथा खलासी माडूराम भाट पुत्र हनुमानाराम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब गंगानगर से जैसलमेर रोड की तरफ ले जाई जाने की सूचना मिली थी। आरोपियों ने कंटेनर में केमिकल भरा होने की बात कही थी जबकि कंटेनर में शराब भरी हुई थी।

कंटेनरों पर भारत पट्रोलियम नाम लिखा हुआ है। थानाधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल रामकुमार भादू की सक्रियता से आरोपी पकड़े जा सके हैं। कहा जा रहा है कि रेंज के आईजी दिनेश एमएन व जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा द्वारा नाकाबंदी के दिये गए निर्देशों के दौरान अवैध शराब पकड़ने की यह कार्रवाई की गई।

इन दिनों छात्रसंघ चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव के चलते भी पुलिस प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है। इसी का परिणाम अवैध शराब पकड़ा जाना भी है।

कांस्टेबल भादू की 21वीं कार्रवाई

बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल रामकुमार भादू ने बुधवार को अवैध शराब से भरे दो कंटेनरों को जप्त कर अवैध शराब जप्त करने की अपनी 21वीं कार्रवाई पूरी की है। शराब की तस्करी करने वाले भादू के नाम से भय खाते हैं।

इसीलये उन्होने इस केमिकल  व ऑयल परिवहन करने वाले ट्रकों का इस्तेमाल किया मगर कांस्टेबल भादू ने हर बार की तरह अपने नेटवर्क व मुखबिरों के सहयोग से अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करवा दिया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!