×

एक संगठन दो अध्यक्ष, व्यापारियों की लड़ाई सड़क पर

10BKN PH-5

बीकानेर, 10 अगस्त। एक संगठन दो अध्यक्ष, व्यापारियों की लड़ाई सड़क पर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल नामक एक संस्था के दो-दो अध्यक्ष तथा दोनों अध्यक्षों की अलग-अलग कार्यकारिणी से स्थानीय व्यापारी ही नहीं आम लोग भी असमंजस में हैं।

इस संगठन के एक गुट के पास मोडर्न मार्केट का दफ्तर कब्जे में है तो संगठन का दूसरा धड़ा अपने को असली संगठन बताते हुए कार्यालय पर कब्जे को आतुर है। शुक्रवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के एक धड़े के अध्यक्ष जुगल राठी व उनके समर्थक व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पहले धड़े को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कार्यालय से हटवाकर कब्जा दिलाने की मांग की।

इन व्यापारियों ने अपनी मांग के समर्थन में कलेक्ट्रेट के सामने मानव श्रंखला भी बनाई। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के दूसरे धड़े के अध्यक्ष जुगल राठी के अनुसार उनके पास व्यापार उद्योग मंडल की कुल 50 संस्थाओं में से 44 सहभागी संस्थाओं के लगभग 600 प्रतिनिधियों का साथ है।

हालांकि मंडल के पहले धड़े ने मंडल की सहभागी संस्थाओं की संख्या 100 से अधिक बताई हुई है। प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ए.एस. गौरी को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपकर कार्यालय का कब्जा दिलाने की गुहार की।

मामला न्यायालय में भी है विचाराधीन

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में नेतृत्व की यह लड़ाई का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने ही व्यापार उद्योग मंडल  व इसकी संरक्षक परिषद को मंडल के चुनाव करवाने का आदेश दिया था।

व्यापार उद्योग मंडल व संरक्षक परिषद ने कोर्ट के आदेश को अपने अपने तरीके से मानते हुए चुनाव व पदाधिकारियों का चयन कर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी हुई है। इस मामले में कोर्ट ने अभी कोई निर्णय नहीं दिया है।

हां व्यापार मंडल के दूसरे धड़े जो चुनाव करवाकर कार्यकारिणी बना चुका है का कहना रहा कि वे कोर्ट का निर्णय मानेंगे मगर कोर्ट से कोई निर्णय आये उससे पहले ही सड़क पर लड़ाई लाकर मंडल कार्यालय का कब्जा दिलाने की मांग की है।

इन्होंने बनाई मानव शृंखला

मानव श्रंखला बनाने एवं ज्ञापन देने वाली 44 संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्यों में वीरेन्द्र किराडू, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सुभाष मित्तल, गुलाब गहलोत, चम्पालाल गेधर, चम्पकमल सुराणा, अब्दुल मजीद खोखर, शंकरलाल पारीक, नरेश मित्तल, के.के. मेहता, जयकिशन अग्रवाल ‘शामिल रहे।

मानव श्रंखला में गदीश पेड़ीवाल, जयदयाल डूडी, दिलीप भाई पारिख, मदनगोपाल पुरोहित, जुगराज दफ्तरी, कमल कल्लाराजकरण पुगलिया, श्रीधर शर्मा, उमाशंकर आचार्य, नरसिंहदास मिमाणी, महेश कोठारी, धरमचंद खत्री, महेंद्र दुसाद, समुन्द्र सिंह राठौड़, आज्ञाराम पेड़ीवाल, जयनारायण गोयल, सुशील बंसल शामिल रहे।

मानव श्रंखला में राजकुमार पचीसिया, निर्मल पारख, राजाराम सारड़ा, दिलीप रंगा, पवन चांडक, विजय जैन, शिव सिंह चिराणा, गोपीकिशन पेड़ीवाल, मूलचंद राठी, बलदेव मूंधड़ा, रघुवीर झंवर, बनवारीलाल अग्रवाल, संजय सांड, ओम खंडेलवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल, राकेश जाजू, दिनेश लखोटिया, महेश दम्माणीशामिल रहे।

मानव श्रंखला में नवल राठी, रितेश लखोटिया, राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, श्रीराम अग्रवालविजय भैया, मन्नू राठी, मनोज चौधरी, जयदीप सिंह आदि शामिल रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!