×

बीकानेर की विधि स्‍नातक आयुषि शर्मा को सुयश

Bikaner's law graduate Aayushi Sharma gets success

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की आयुषि शर्मा ने ऑल इंडिया बार एसोसिएशन परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्‍त की है। इस परीक्षा में उर्तीण होने के बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिया से मिलने वाले प्रमाण से आयुषि देश की किसी भी अदालत में वकालत कर सकेगी।

आयुषि ने इस परीक्षा में सफलता का श्रेय अपने पिता राजेश शर्मा व नाना सीनियर एडवोकेट सुरेन्‍द्र कुमार शर्मा को दिया है। आयुषि ने बीकानेर में SAMACHAR SEVA न्‍यूज एजेन्‍सी को बताया कि ऑल इंडिया बार एसोसिएशन परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लॉ स्नातकों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है।

इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट दिया जाता है और वह सफल परीक्षार्थी भारत के किसी भी न्यायालय में प्रैक्टिस करने के लिए पात्र हो जाता है।

 

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!