×

नेत्रहीन विद्यालय में हुआ रीड-ए-थोन कार्यक्रम  

Read-a-thon program held in blind school

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को रीड-ए-थोन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से परिचय किया और कहानी वाचन के बाद दृष्टि बाधित विद्यार्थियों से ब्रेल पठन करवाया एवं उससे जुड़े प्रश्न पूछे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा और एडीपीसी गजानंद सेवक ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और पुस्तकालय का निरीक्षण करवाया।

कलेक्टर ने लाइब्रेरी में मौजूद विद्यार्थियों से संवाद किया। संदर्भ व्यक्ति अमित साध ने उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद मौजूद रहे। राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीड-ए-थोन का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार किया गया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!