×

शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने 190 प्रतिभाओं का किया सम्‍मान

Shakadvipiya Brahmin Mahasabha honoured 190 talents

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने 190 प्रतिभाओं का किया सम्‍मान, राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने सोमवार को शिव शक्ति सदन डागा मौहल्ला में आयोजित समारोह में समाज की 190 प्रतिभाओं का सम्मान किया। समारोह में सत्र 2023-24 के लिए राज्‍य स्तर पर शिक्षा, खेल जगत एवं कला साहित्य के क्षेत्र में नाम कमा चुके लोगों को सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी भंवर लाल सेवग ने की। समारोह में प्रतिभाओं को महासभा की ओर से सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं अखिल भारतीय स्तर पर 41वीं रेंक के साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट बने अभिषेक सेवग का महासभा व शिव-अमृत-हरी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Chartered-Accountant-Abhishek-Sewag-was-honoured-with-a-shawl-coconut-and-a-memento-300x162 शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा ने 190 प्रतिभाओं का किया सम्‍मान
Chartered Accountant Abhishek Sewag was honoured with a shawl, coconut and a memento.

कार्यक्रम में महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक पुरूषोत्तम लाल सेवक, अंग्रेजी व्याख्याता ज्योती भोजक व सहायक प्रोफेसर जुगल किशोर शर्मा उपस्थित रहे। महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं से आवेदन करने के लिये ऑन लाईन प्रक्रिया अपनाई गयी थी।

निरंतर 40 वर्षों से  हो रहा आयोजन 

पुरूषोत्तम लाल सेवक ने बताया कि महासभा निरंतर 40 वर्षों से इस आयोजन को करती आ रही है। ज्योती भोजक ने कहा कि समाज में महिला शिक्षा में जबरदस्त परिवर्तन आया है। कार्यक्रम में आर के शर्मा, महेश भोजक, बजरंग लाल सेवग मास्टर, बलदेव प्रसाद सेवग, मूलचन्द सेवग, कंचन सेवग, मनोज शर्मा मनसा व बनवारी लाल पाण्डे ने भी अपने विचार रखे। खेल प्रकोष्ठ संयोजक राजेश शर्मा पवन शर्मा, युवा प्रकोष्ठ संयोजक जगदीश शर्मा व निलेश शर्मा, चिराग शर्मा आदि उपस्थित रहे। आगन्तुकों का आभार नागौर सम्भाग अध्यक्ष दिलीप भोजक ने किया व कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा व अंशु भारती ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!