×

भारत बंद, बीकानेर बंद, स्‍कूल बंद

Bharat Bandh, Bikaner Bandh, Schools Closed

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)एससी और एसटी श्रेणी में क्रीमिलेयर को आरक्षण देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर में विभिन्न दलित संगठन बुधवार को सड़क पर उतरे। बीकानेर में भी शहर के अंदरुनी क्षेत्रों कोटगेट, जोशीवाड़ा, केईएम रोड, सादुल सर्किल आदि क्षेत्र में बुधवार सुबह बंद का व्‍यापक असर देखने को मिला।

कलेक्‍ट्रेट को छावनी में बदला गया था। सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध कचहरी सहित पूरे नगर में दिखे। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम अल सवेरे से ही सक्रिय दिखीं। बीकानेर शहर व आसपास के थानाधिकारी भी सड़कों पर गश्‍त कर रहे थे। सुबह-सुबह जोशीवाड़ा कोटगेट तथा केईएम रोड के बीच प्रदर्शनकारियों, पुलिस के आलाधिकारियों व अन्‍य सुरक्षा बलों की सक्रियता अधिक दिखी।

कलेक्‍टर नमृता वृष्णि, एसपी तेजस्वनी गौतम की मौजूदगी में कोटगेट पर प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग के समर्थन में नारे लगाए व प्रदर्शन किया। सब कुछ नियंत्रण में रहा। नत्‍थूसर गेट, गंगाशहर, जस्सूसर गेट सहित कई क्षेत्रों में भी सुबह दुकानें बंद रही। दोपहर में कलेक्‍ट्रेट पर रैली के रूप में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर प्रदर्शन किया।

प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्‍टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद प्रतिनिधि मंडल के सदस्‍यों ने बुधवार को किए जा रहे प्रदर्शन को सफल बताते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने पर आभार जताया और शांतिपूर्वक ही अपने-अपने घर जाने का आव्‍हान किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!