×

असामाजिक तत्वों से मुकाबले के लिये युवा भी आगे आएं-देवीसिंह बीका

Youth should also come forward to fight against anti-social elements- Devi Singh Bika 2222

मोहल्ला विकास समिति रानी बाजार की आम सभा सम्पन्न

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मोहल्ला विकास समिति रानी बाजार वार्ड नं. 50 व 65 की आम सभा होटल मरूधर पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में समिति सदस्‍य भवानी सिंह बीका ने कहा कि असामाजिक तत्वों से मुकाबला करने के लिये युवाओं को भी आगे आना चाहिए जिससे असामाजिक तत्वों द्वारा व आवारा लोगों से निपटा जा सके। 

Youth-should-also-come-forward-to-fight-against-anti-social-elements-Devi-Singh-Bika-1111-300x165 असामाजिक तत्वों से मुकाबले के लिये युवा भी आगे आएं-देवीसिंह बीका

बीका ने कहा कि सभी मोहल्लेवासियों को एकजुटता रखनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष रामेश्वरलाल अग्रवाल की अध्यक्षता तथा देवी सिंह बीका के मुख्य आतिथ्य में आहूत इस बैठक में समिति के सदस्‍य दिनेश माथुर को नगर निगम द्वारा स्वाधीनता दिवस पर सम्मानित किये जाने पर अभिनन्दन किया गया।

बैठक में समिति अध्‍यक्ष रामेश्वर अग्रवाल, सचिव आर के शर्मा, देवी सिंह बीका, दिनेश माथुर, गिरीश खत्री, रजत माथुर, संदीप गर्ग, अनिल गुप्ता, पृथ्वी सिंह राठौड़, नंदकिशोर पारीक, रणवीर सिंह, भवानी सिंह बीका, बृज बिहारी सोनी।

नीलम गर्ग तेजल भाटिया, चंचल सोनी, सुनिता बीका, सुमित्रा, गगन, गंगा पारीक व दीपक खत्री, जैनेन्द्र जैन, रजत माथुर, सुशील माथुर, राजेश चांडक, पृथ्वीसिंह राठौड़, सहित आदि मौजूद रहे। राजेश चांडक ने अल्‍पाहार का प्रबंध किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!