×

पर्यावरण क्विज विजेताओं को भेंट किए प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न 

Certificates and symbols presented to environment quiz winners

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)आसोपा आश्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे स्‍कूली विद्यार्थियों को शनिवार को आसोपा धोरा में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।

समारोह की मुख्‍य अतिथि जिला कलेक्‍टर नम्रता  वृष्णि रही। अध्‍यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम ने की। इस अवसर पर 105 वर्ष पूर्व स्‍थापित आसोपा आश्रम ट्रस्ट द्वारा जन सेवार्थ चिकित्सालय का भी लोकार्पण किया गया। साथ ही एक हजार एक सौ पौधे रौपे गए। समारोह में उप वन संरक्षक डॉ. शरत बाबू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में सीडीईओ ने बीकानेर जिले के पांच दर्जन से अधिक राजकीय विद्यालयों के 150  विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिह्न भेंट किए। इसके पश्चात अतिथियों ने पेड़ लगाए और सभी लोगों ने एक हजार एक सौ पेड़ लगाए। इससे पूर्व अतिथियों ने स्व. भैंरोदान आसोपा एवम उमाशंकर आसोपा के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में सीडीईओ ने बीकानेर जिले के पांच दर्जन से अधिक राजकीय विद्यालयों के 150  विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिह्न भेंट किए। इसके पश्चात अतिथियों ने पेड़ लगाए और सभी लोगों ने एक हजार एक सौ पेड़ लगाए। इससे पूर्व अतिथियों ने स्व. भैंरोदान आसोपा एवम उमाशंकर आसोपा के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!