×

सावन तीज क्‍वीन प्रतियोगिता में बीकानेर की प्रीति सारडा रही अव्‍वल

Preeti Sarda of Bikaner was the winner in Sawan Teej Queen competition

हीरा चांडक, शिल्‍पा लढ्ढा ने दूसरा तथा रेखा मूंधड़ा ने पाया तीसरा स्‍थान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर की प्रीति सारडा ने बीकानेर जिला माहेश्‍वरी महिला संगठन की ओर से सीताराम भवन में आयोजित सावन क्‍वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान पाया है।

इस प्रतियोगिता में दूसर स्‍थान पर संयुक्‍त रूप से बीकानेर की हीरा चांडक, शिल्पा लढ्ढा रही। जबकि सावन तीज क्‍वीन का तीसरा श्रीडूंगरगढ़ की रेखा मूंधड़ा ने हासिल किया। प्रतियोगिता की निर्णायक अर्चना सक्सेना, पुष्पा शर्मा रहीं।

Preeti-Sarda-of-Bikaner-was-the-winner-in-Sawan-Teej-Queen-competition-Copy-300x189 सावन तीज क्‍वीन प्रतियोगिता में बीकानेर की प्रीति सारडा रही अव्‍वल
Preeti Sarda of Bikaner was the winner in Sawan Teej Queen competition – Copy

प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के नोखा, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक, नापासर, सींथल, गंगाशहर, व्यास कॉलोनी क्षेत्र की महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया। स्थानीय महिला समितियों द्वारा सावन तीज-त्यौहार के गीतों पर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

समारोह में महिलाएं सजधज, सोलह श्रृंगार कर पहुंची। संचालन का मेघा दुजारी व सुहानी शर्मा ने किया। जिलाध्यक्ष कंचन राठी, सचिव विभा बिहाणी ने सुहाग चिन्ह, मेहंदी और बिंदी भेंट की। कोमल राठी, मोनिका ने गेम्स आयोजित किए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!