ऑनलाइन मित्रता से होने वाले फ्रॉड से बचें स्कूली छात्र-गोविन्द व्यास
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुलिस थाना साइबर बीकानेर में तैनात पुलिस निरीक्षक गोविन्द व्यास ने कहा कि ऑनलाइन मित्रता से होने वाले फ्रॉड से बचने के लिये स्कूली छात्रों को आवश्यक रूप से साइबर थाने की मदद लेनी चाहिये।
पुलिस निरीक्षक व्यास शुक्रवार को बीकानेर बॉयज स्कूल (बीबीएस) में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर सुरक्षा संबंधित वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन मित्रता से होने वाले फ्रॉड की जानकारी दी और बताया कि साइबर ग्रूमिंग के द्वारा साइबर अपराध किस प्रकार किए जाते हैं।
व्यास ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम राजस्थान द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी श्री मानाराम गर्ग आरपीएस के नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है।
साइबर क्राइम क्या है
कार्यक्रम में साइबर थाने के प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने साइबर क्राइम क्या है एवं इसके विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी। शर्मा ने भारत सरकार द्वारा जारी चक्षु प्लेटफार्म और संचार साथी से बचाव के उपाय तथा घटना की ऑनलाइन रिपोर्टिंग हेतु उपलब्ध प्लेटफ़ॉर्म की सुविधा के उपयोग कैसे करें इसकी जानकारी दी।
वर्कशॉप में शामिल कक्षा 10 से 12 वीं के छात्रों एवं अध्यापकों को पीपीटी के माध्यम से विभिन्न जानकारियों प्रदान की गईं। उपस्थित लोगों के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पंपलेट स्कूल प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये। शाला प्रधान फादर संदीप थॉमस एवं अभिषेक बोथरा (काउंसलर) ने साइबर पुलिस स्टेशन का इस प्रभावशाली वर्कशॉप के लिए आभार व्यक्त किया।
Share this content: