×

सीए विद्यार्थियों ने समझा डेयरी का प्रबंधन व कार्यप्रणाली

CA students understood the management and functioning of dairy 16BKN PH-3

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।   दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के सीए विद्यार्थियों ने रविवार को स्‍थानीय मोदी डेयरी पहुंचकर डेयरी का प्रबंधन व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी की।

यहां मोदी डेयरी के प्रबंध निदेशक अविनाश मोदी ने सीए विद्यार्थियों को डेयरी के कच्चे माल की प्रोसेसिंग से लेकर पैकेजिंग तक संपूर्ण कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया। ब्रांच सीकासा अध्यक्ष राहुल पच्चीसिया ने कहा कि अविनाश मोदी ने छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में अपना भविष्य कैसे बना सके इसके बारे में बहुत सरल व सहज तरीके से बताया।

सचिव सीए अभय शर्मा व सीए अमित सुराणा ने बताया कि मोदी ने कहा कि हम इंडस्ट्री ट्रेनिंग में अपना कैसे भविष्य बना सके इसके बारे में सहज व सरल तरीके से विद्यार्थियों को समझाया। सीकासा कार्यकारिणी सदस्यों ने डेयरी प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!