×

एकल नृत्य में राधेश्याम व समूह नृत्य में सुजाता रूपाली, जगदीश, विनय बने विजेता

The competition was organized under the direction of Dr. Meghna Sharma and Umesh Sharma.

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्‍थापना सप्‍ताह संपन्‍न,  विजेताओं की हुई घोषणा

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के 21वें स्‍थापना दिवस सप्‍ताह के तहत अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिताएं गुरुवार को संपन्‍न हुई। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि स्‍थापना सप्‍ताह के अंतिम दिन गुरुवार को आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में सेठ बिहानी कॉलेज श्रीगंगानगर के राधेश्याम विजेता रहे।

Radheshyam-of-Seth-Bihani-College-Sriganganagar-was-the-winner-in-the-solo-dance-competition-300x157 एकल नृत्य में राधेश्याम व समूह नृत्य में सुजाता रूपाली, जगदीश, विनय बने विजेता
Radheshyam of Seth Bihani College Sriganganagar was the winner in the solo dance competition.

साथ ही समूह नृत्य प्रतियोगिता में एमजीएसयू के विद्यार्थी रूपाली, जगदीश, एमएस कॉलेज की छात्रा सुजाता तथा एनएसपी कॉलेज के विनय विजेता बने। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. मेघना शर्मा व उमेश शर्मा के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. श्रेयांस जैन व डॉ. राजभारती शर्मा रहे।

The-judges-of-the-competition-were-Dr.-Shreyans-Jain-and-Dr.-Rajbharati-Sharma-300x170 एकल नृत्य में राधेश्याम व समूह नृत्य में सुजाता रूपाली, जगदीश, विनय बने विजेता
The judges of the competition were Dr. Shreyans Jain and Dr. Rajbharati Sharma.

डीन डॉ. मेघना ने बताया कि कि समस्त प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को 7 जून को विवि‍के दीक्षांत समारोह से पहले राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएट डीन डॉ प्रभु दान चारण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैडमिंटन व टीटी प्रतियोगिता परिणाम

मैडम डीन डॉ. मेघना ने बताया कि विवि स्‍थापना सप्‍ताह के पहले दिन डॉ. यशवंत गहलोत के निर्देशन में बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुई। इनमें यूटीडी एमजीएसयू शैलेश, डूंगर कॉलेज की वंशिका, जैन कॉलेज के इंद्रजीत और डीपी टीटी कॉलेज से फराह विजेता बने। इसी दिन डॉ. धर्मेश हरवानी के निर्देशन में हुई योग प्रतियोगिता में एमएस कॉलेज की महिला टीम तो एमसीएस यूनिवर्सिटी की पुरुष टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

भावना व भास्कर ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि स्‍थाना सप्‍ताह के दूसरे दिन डॉ. ज्योति लखानी व फौजा सिंह के नेतृत्व में म्हारो राजस्थान थीम पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बेसिक कॉलेज के भावना व भास्कर आचार्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता

अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के बैनर तले स्‍थाना सप्‍ताह के तहत तीसरे दिन डॉ. प्रगति सोबती व डॉ. लीला कौर के नेतृत्व में आयोजित पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता में रामपुरिया कॉलेज की काजल गुर्जर और पूर्णिमा बुच्चा ने परचम फहराया तो जैन कन्या कलेज की गुरमीत कौर भी संयुक्त रूप से विजेता घोषित की गई।

कविता पाठ, निबंध व भाषण प्रतियोगिता

मैडम डीन डॉ. मेघना ने बताया कि स्‍थापना सप्‍ताह के चौथे दिन डॉ. अनिल दुलार, डॉ. सीमा व अमरेश सिंह के निर्देशन में हुई कविता पाठ, निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं में क्रमश: डीएवी टीटी कॉलेज, श्रीगंगानगर की सुप्रीत कौर, अग्रसेन डिग्री कॉलेज, भादरा के अभिमन्यु और मुरलीधर व्यास राजकीय महाविद्यालय की भूमि कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गायन में भव्य मेहता बने विजेता

अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के बैनर तले पांचवे दिवस डॉ. गौतम कुमार व डॉ. संतोष के नेतृत्व में आयोजित गायन प्रतियोगिता में एमकॉम, एमजीएसयू के छात्र भव्य मेहता तो युगल गायन में चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय महाविद्यालय, श्रीगंगानगर विजेता घोषित किए गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!