शोध पत्र वाचन प्रतियोगिता में तुशाल, अलीशा, आयुष्मान रहे अव्वल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शोध पत्र वाचन प्रतियोगिता में तुशाल, अलीशा, आयुष्मान रहे अव्वल, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में विद्यार्थियों में बुधवार को शोध पत्र वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने शोध पत्रों का वाचन किया। प्रतियोगिता में बी टेक 4 वर्ष के छात्र तुषाल राजपुरोहित ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार दूसरा स्थान छात्रा अलीशा वशिष्ठ और तीसरा स्थान प्रथम वर्ष के छात्र आयुष्मान सक्सेना तथा बी टेक 4 वर्ष के आयुष्मान सोनी का रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने विद्यार्थियों को शोध की बारीकियों से अवगत करवाया और गांधी दर्शन पढ़ने हेतु प्रेरित किया।
इसके साथ ही कॉलेज में साहित्य अध्ययन की प्रवृत्ति की बढ़ोतरी हेतु स्थापित बुक क्लब, पुस्तक पीपल द्वारा गांधी के आर्थिक और सामाजिक विचार विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ गौरव बिस्सा ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा, ग्राम स्वराज और सत्याग्रह आंदोलन को सविस्तार समझाया। बुक क्लब के अध्यक्ष डॉ. अतुल गोस्वामी ने भी विचार रखे। संगोष्ठी का संचालन तारिणी शर्मा और चित्रांशा तिवाड़ी ने किया।
Share this content: