देशभक्ति गीत गाकर अमर शहीद मेजर जेम्स थॉमस को दी श्रद्धांजली
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। देशभक्ति गीत व कविता गाकर अमर शहीद मेजर जेम्स थॉमस को किया याद, अमर शहीद मेजर जेम्स थॉमस की 17 वे शहादत दिवस पर गौरव सेनानी एसोसियेशन- बीकाणा एवं 7 राज बटालियन, एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में वार मेमोरियल (शहीद स्मारक) पब्लिक पार्क में एक श्रद्धांजली समारोह का आयोजन हुआ।
समारोह में मधुरिमा सिंह, कैडेट कुलंजन और कैडेट सुनील गहलोत ने देशभक्ति कविता और गायन पेश कर शहीद को श्रद्धांजली दी। समारोह में मेजर जेम्स के बलिदान को याद किया और उनके शौर्य को सलामी दी। उल्लेखनीय है कि मेजर जेम्स थॉमस 28 जनवरी 2006 को पुंछ सैक्टर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हुए थे। उन्हे मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। उनका समर्पण और बलिदान देश के लिए अद्वितीय हैं।
श्रद्धांजलि समारोह के दौरान कर्नल जॉनी थॉमस, राजू थॉमस, फादर थॉमस, कर्नल बीका (सेवानिवृत), विमला डुकवाल, लेफ्टिनेंट देवेश सहारण, लेफ्टिनेंट विनोद बलानी और एनसीसी बीकानेर स्टाफ सहित एनसीसी कडेट्स आदि ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
Share this content: