×

पीबीएम नेत्र चिकित्सालय को 370 काले चश्मे किए भेंट

Presented 370 goggles to PBM Eye Hospital

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) पीबीएम नेत्र चिकित्सालय को 370 काले चश्मे किए भेंट, पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्था वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति की प्रेरणा से गुरुवार को राजकीय पी.बी.एम. चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग को नेत्र रोगियों के काम आने वाले 370 काले चश्मे भेंट किए गए।  

वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने बताया कि सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट और धन्नाराम सुथार की ओर से उपलब्‍ध कराये गए इन चश्‍मों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले रोगियों को बेहद आवश्‍यकता होती है।

समिति सदस्य पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नेत्र चिकित्सालय में मरीजों के लिए काले चश्मों की आवश्यकता को देखते हुए संस्था के माध्यम से पूर्व में भी 19 दिसम्बर को सामाजिक सरोकार निभाते हुए 400 चश्मों का निशुल्क वितरण किया गया था।

उन्‍होंने बताया कि आगे भी वर्ष पर्यन्त चिकित्सालय में जरूरत के अनुसार चश्मों की आपूर्ति की जाएगी।  सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट के मोहन सुराणा और धन्नाराम सुथार ने भविष्य में भी चिकित्सालय में आवश्यकता अनुसार सेवा कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, मोहन सुराणा, धन्नाराम सुथार, अरुण जैन, नरसिंह सेवग, मोहित राजपुरोहित, ज्ञान यादव, विजय कुमार शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ नेत्र  चिकित्सक डॉ. जयश्री मुरली मनोहर और चिकित्सालय स्टाफ ने इस पुनीत कार्य हेतु समिति सदस्यों और ट्रस्ट का आभार ज्ञापित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!