×

बीकानेर में उच्‍च न्‍यायालय की खंड पीठ स्‍थापित करने की मांग

Demand to set up a division bench of the High Court in Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  बीकानेर में उच्‍च न्‍यायालय की खंड पीठ स्‍थापित करने की मांग, बीकानेर में उच्‍च न्‍यायालय की खंड पीठ स्‍थापित करने की मांग को लेकर बुधवार को स्‍थानीय वकीलों ने बीकानेर बार एसोसियेशन के बैनर तले राज्‍यपाल व मुख्‍य न्‍यायाधिपति के नाम ज्ञापन भेजा है।

अपनी मांग के समर्थन में वकीलों ने कचहरी परिसर में रैली निकाली तथा मांग के समर्थन में नारेबाजी भी की। बीकानेर कलक्‍टर तथा सेशन न्‍यायाधीश को सौंपे इस ज्ञापन में बीकानेर में उच्‍च न्‍यायालय की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का आग्रह किया गया है।

कलक्‍टर व सेशन न्‍यायाधीश से मिले वकीलों के प्रतिनिधि मंडल में बीकानेर बार एसोसिएशन बीकानेर के सचिव भंवरलाल बिश्‍नोइ्र, एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित, संतनाथ योगी, विनोद कुमार शर्मा, सुरेन्‍द्र पुरोहित, धर्मेन्‍द्र रंगा, महेन्‍द्र कल्‍ला, रोशन आरा चूड़ीगर, मांगीलाल बिश्‍नोई, कोशल सांखला,

गणेश टाक, नारायण खड़गावत, महेन्‍द्र बिश्‍नोई, नरेश श्रीमाली, सुधीर श्रीमाली, कुवंर कुंदन व्‍यास, मनीराम कासनिया, मिलाप धतरवाल, प्रेम गोदारा, सुखराम गोदारा, राजकुमार छंगाणी, रक्षपाल बिश्‍नोई, मनमोहन चौधरी, नवनीत नारायण व्‍यास, जयचंद सारस्‍वत, मनीष व्‍यास तथा एडवोकेट सुरेश गोस्‍वामी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!