Featured
MEDICAL AND HEALTH
#bikanernews, bikaner bulleteen, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner police, bikaner samachar, chhotikashi, jeevan raksha asptal bikaner, lionexpress, medical samachar, rajasthan, rajasthan news, rajasthan police, rajasthan samachar, samachar seva, sp medical college
Neeraj Joshi
0 Comments
जीवन रक्षा अस्पताल में भामाशाह कार्डधारक भी करवा सकेंगे इलाज
बीकानेर। सार्दुलगंज में नये शुरू हुए जीवन रक्षा अस्पताल में भामाशाह कार्डधारक भी सरकारी योजना के तहत अपना ईलाज करा पाएं इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी ने ‘समाचार सेवा’ को बताया कि अस्पताल टीम का मुख्य ध्येय रोगियों को कम कीमत पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है।
उन्होंने बताया कि जीवन रक्षा अस्पताल पूर्णतया वातानुकूलित हॉस्पिटल है। इसमें 70 बैड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मोडयूलर आॅपरेशन थियेटर, संपूर्ण सुविधायुक्त पीआईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस, पेन क्लिनिक, वर्टाइगो क्लिनिक, सभी तरह की कैंसर सर्जरी, कीमोथैरेपी, बेरियाट्रिक सर्जरी, आधुनिक उपकरा युक्त लैबोरेट्री की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में पेट का दूरबीन से आॅपरेशन व आधुनिकतम फार्मेसी की सुविधा भी उपलब्ध है। डॉ. चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल के जनरल वार्ड भी वातानुकूलित सुविधा से युक्त और संक्रमण से मुक्त है।
* ये चिकित्सक करेंगे जीवन रक्षा अस्पताल में इलाज
जीवन रक्षा अस्पताल में निश्चेतना एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. धनपत डागा अपनी सेवायें देंगे। अस्पताल प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि मरीजों को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना दास, जनरल फिजिशियन डॉ. विकास पारीक, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. देवेन्द्र पुरोहित, कान, नाक व गला रोग एवं मुंह और गला कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण छींपा, डॉ. नितिन गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन श्रीवास्तव, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता बोथरा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुगीता पारीक, आॅडियोलोजिस्ट एवं स्पीच थैरेपिस्ट मोहित ओझा की सेवाएं मिल सकेगी।
* चिकित्सकों के परिजनों ने किया अस्पताल का शुभारंभ
आपको बता दें कि सार्दुल गंज में स्थापित की गई जीवन रक्षा अस्पताल का शुभारंभ शनिवार 16 जून को किया गया है। हॉस्पिटल का शुभारंभ चिकित्सकों के माता-पिता के कर कमलों से किया गया। हॉस्पिटल के चिकित्सकों का मानना है कि जीवन देने वालों के हाथों से ही इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है। इन्हीं के आशीर्वाद से ईश्वर ने हमें लोगों की सेवा का करने का मौका दिया है।
* इनसे बढ़ी शुभारंभ समारोह की शोभा
जीवन रक्षा अस्पताल के शुभारंभ समारोह में अनेक गणमान्यजन शामिल हुए। इनमें बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, एस. पी. मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. बी. आर. छींपा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Share this content: