×

क्‍या पब्लिक पार्क हो सकेगा यातायात मुक्‍त क्षेत्र ?

pubkic park bikaner

बीकानेर क्‍या बीकानेर का पब्लिक पार्क यातायात मुक्‍त क्षेत्र हो सकता है। क्‍या पब्लिक पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिये लाईट एण्ड साउण्ड शो तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया सकता है।

ऐसी ही कुछ संभावनाओं की तलाश शुक्रवार 15 जून 2018 को कलेक्‍ट्रेट सभागार में हुई जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में की गई। बैठक में कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि पब्लिक पार्क क्षेत्र को यातायात मुक्त किए जाने हेतु वैकल्पिक मार्गों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

बैठक के दौरान बीकानेर में पर्यटन विकास की संभावनाओं के तहत नाईट टूरिज्म, मसाला चैक विकसित करने, जिले का प्रचार-प्रसार करने हेतु टूरिस्ट मोबाईल एप व प्रमोशनल वीडियो बनवाने, टैफ बूथ स्थापित करने, पर्यटक स्थलों के विकास कार्य, जिले के टूरिस्ट गाईड्स की समस्याओं के समाधान सहित अनेक बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पब्लिक पार्क-जूनागढ़-सूरसागर क्षेत्रा में, रामपुरिया हवेली से बीकाजी की टेकरी तक व जेएनवी कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट आदि क्षेत्रों में नाईट टूरिज्म के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

कलक्टर ने रामपुरिया हवेली से बीकाजी की टेकरी के सम्बन्ध में नगर निगम व ग्रामीण हाट के लिए जिला उद्योग केन्द्र महाप्रन्बन्धक तथ्यात्मक प्रस्ताव तैयार करने तथा इस कार्य में पर्यटन विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग लेने को कहा।

कलक्‍टर ने पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई व देखरेख पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन की सक्रिय भागीदारी से ही जिले का सर्वांगीण पर्यटन विकास संभव हो सकेगा।

बैठक के दौरान शगुन प्रोडक्शन के सुमित शर्मा ने विभिन्न जिलों के प्रमोशनल वीडियो प्रदर्शित किए व पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पर्यटन विकास सम्बन्धी प्रस्तावों की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन मीणा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, सहायक पर्यटक अधिकारी पुष्पेन्द्र राठौड़, समिति सदस्य विनोद भोजक, न्यास अभियंता अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।

बैठक में लोकायन संस्था के गोपाल सिंह, निगम के राजस्व अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला उद्योग अधिकारी सुरेंद्र कुमार, देवस्थान विभाग निरीक्षक श्वेता चैधरी, सलीम बेग, नीरज शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

सूरसागर पर बनेगा सैल्‍फी पॉइंट

बैठक में यूआईटी अधिकारियों ने बतया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये सूरसागर क्षेत्र में सैल्‍फी पॉइंट विकसित किया जाएगा।

न्यास अधिकारियों ने बताया कि पब्लिक पार्क में 11 फव्वारे लगाने व इनकी रिपेयरिंग, मैंन्टिनेंस व चलाए जाने के लिए टैण्डर हो चुके हैं।

इसी प्रकार सूरसागर में 4 फव्वारे लगाने, मैंन्टिनेंस व चलाए जाने के संबंध में, यहां दीवारों पर वॉल पैंटिंग्स बनाए जाने, स्पीड बोट व वाटर स्कूटर सम्बन्धी टैण्डर भी कर दिए गए हैं।

टैफ बूथ की होगी स्थापना

कलक्टर ने पर्यटक सहायता बल के जवानों के लिए उचित स्थान पर टैफ बूथ की स्थापना के लिए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के को कहा उन्होंने इन जवानों को पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाए जाने की भी बात कही।

बनेंगी एप व प्रमोशनल वीडियो

कलक्‍टर ने जिले में पर्यटन के प्रचार-प्रसार हेतु टूरिस्ट मोबाईल एप व प्रमोशनल वीडियो बनाए जाने, जिले के टूरिस्ट गाईड्स की समस्याओं के समाधान के सम्बध में पर्यटन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!