शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को बताई शिक्षकों की समस्याएं
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को बताई शिक्षकों की समस्याएं. अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय महासंघ तथा अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जयपुर में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. कल्ला से शिक्षकों के स्थानांतरण में हो रही अनियमितता दूर करने, पातेय वेतन शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ 2009 से दिलवाने, तृतीय श्रेणी शिक्षको की तबादला प्रक्रिया जल्द शुरू करने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
डॉ. कल्ला ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में रामस्वरूप मीणा, कल्याण सहाय मीणा, मोहर सिंह सलावद, राजेंद्र मीणा, रतनलाल शास्त्री, के.सी. मीणा, त्रिलोकीनाथ माहौर, गोकुल मीना आदि शामिल रहे।
Share this content: