गुलाम मोहिउद्दीन माहिर की किताब “सातवें आसमान का मंजर” का विमोचन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शायर गुलाम मोहिउद्दीन माहिर की किताब “सातवें आसमान का मंजर” का विमोचन मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व शायर शीन काफ निजाम ने किया।
रवीन्द्र रंगमंच में राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मुशायरे के दौरान हुए समारोह समारोह में शिक्षा मंत्री ने कहा कि माहिर बीकानेरी को शायरी विरासत में मिली है। इनके पिता मोहम्मद अयूब सालिक भी शिक्षक और शायर थे।
शायर शीन काफ निजाम ने कहा कि माहिर एक संजीदा शायर है जो जिम्मेदारी अदबी तकाज़ो को पूरा करते हैं।
अकादमी सचिव मोज़्जम अली ने बताया कि माहिर की पुस्तक सातवें आसमान का मंजर का प्रकाशन राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर द्वारा किया गया है।
समारोह में नदीम अहमद नदीम संजय पुरोहित, इमरोज नदीम, शमशाद अली मोहम्मद शाकिर अज़ीज़ आदि गणमान्यजन मौजूद थे।
Share this content: