बीएसएफ अधिकारी तुनश्री पारीक करेगी बेटियों से संवाद
समाचार सेवा
बीकानेर। देश की पहली महिला ‘असिस्टेंट कमाडेंट बीएसएफ’ सुश्री तनुश्री पारीक बीकानेर की लाडली बेटियों के साथ शनिवार 9 जून को सुबह 9 बजे स्थानीय सार्दुलगंज स्थित एमरल्ड कॅरिअर इंस्ट्टीयूट मे संवाद करेगी।
तनुश्री संवाद के माध्यम से बेटियों को उनके कॅरिअर के बारे में जानकारी देगी। कार्यक्रम के दौरान उन बेटियों का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए हैं।
कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर के बेटियों के उज्ज्वल कॅरिअर के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम में 12वीं उत्तीर्ण छात्रा भागीदारी कर सकती है।
शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढी
बीकानेर। शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढती जा रही है। जिला पुलिस बाइक चोरी की बडी वारदात का खुलासा करती है उसके बाद कुछ दिन तो बाइक चोरी की घटनायें थम जाती है मगर बाद में आम दिनों की तरह चोरी की वारदातें पुन शुर हो जाती है।
सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि शहर में भरी दोपहर हो या शाम का समय बाइक चोर किसी भी समय बाइक पार कर ले जाते हैं। चोरी की बाइक खरीदने वाला गैंग भी शहर में सक्रिय है यही कारण है कि बाइक चोरों को आसानी से चेारी की बाइक का रुपया जल्द मिल जाता है।
खरीदने वाले बाइक को खुर्दबुर्द कर पुर्जों के हिसाब से भी बाइक के पार्टस बेच देते हैं या पूरी की पूरी बाइक दूसरे शहर में सप्लाई कर देते हैं। इस चैन को तोडे बगैर बाइक चोरी रुकना संभव तो नहीं दिख रहा है।
Share this content: