×

जेल पहुंचे जज साहब

बीकानेर केन्‍द्रीय जेल में कैदियों के हालात क्‍या है इसकी जानकारी लेने के लिये गुरुवार 7 जून को तीन जज साहेबान बीकानेर के सेन्‍ट्रल जेल पहुंच गए।

जिला एंव सत्र न्यायधीश बीकानेर राजेन्द्र कुमार पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीकानेर पवनकुमार अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल चौधरी ने केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया।

न्यायधीशों ने निरीक्षण के दौरान जेल के कैदियों से उनके मुकदमे की स्थिति जानी। इन न्यायधीशों ने कैदियों से उनके वकीलों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

न्यायधीशों ने बंदियों को बताया कि यदि कोई कैदी अपने लिये आर्थिक कारणों से वकील नहीं कर सका है तो उसे निशुल्क विधिक सहायता के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर द्वारा वकील उपलब्ध कराया जा सकता है।

न्यायधीशों द्वारा बंदियों को बताया गया कि जेल विधिक सेवा क्लिनिक के डिजिटाईजेशन के माध्यम से बंदियों के क्रियाकलापों का उचित व पूर्ण रिकॉर्ड रखा जाता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के पूर्णकालिक सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल चौधरी ने बताया कि निरूद्ध बंदियों के मुकदमों से संबंधित डाटा बेस तैयार किया जाता है।

बंदियों के प्रकरण संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। न्यायधीशों ने अपने निरीक्षण के दौरान यह भी देखा कि बंदियों को शैक्षणिक रूप से योग्य बनाने हेतु विभिन्‍न कोर्स की शिक्षा प्रदान की जा रही है।

इसके अतिरिक्त बंदियों को निर्धारित डाईट के अनुसार भेजन एवं पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य देखभाल, रचनात्मक गतिविधियॉं, शैक्षणिक एंव औद्योगिक गतिविधियां व बुनियादी ढाचे के संबंध में भी निरीक्षण किया गया।

शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढी

बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढती जा रही है। जिला पुलिस बाइक चोरी की बडी वारदात का खुलासा करती है उसके बाद कुछ दिन तो बाइक चोरी की घटनायें थम जाती है मगर बाद में आम दिनों की तरह चोरी की वारदातें पुन शुर हो जाती है।

सबसे आश्‍चर्य की बात तो यह है कि शहर में भरी दोपहर हो या शाम का समय बाइक चोर किसी भी समय बाइक पार कर ले जाते हैं। चोरी की बाइक खरीदने वाला गैंग भी शहर में सक्रिय है यही कारण है कि बाइक चोरों को आसानी से चेारी की बाइक का रुपया जल्‍द मिल जाता है।

खरीदने वाले बाइक को खुर्दबुर्द कर पुर्जों के हिसाब से भी बाइक के पार्टस बेच देते हैं या पूरी की पूरी बाइक दूसरे शहर में सप्‍लाई कर देते हैं। इस चैन को तोडे बगैर बाइक चोरी रुकना संभव तो नहीं दिख रहा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!