पुष्करणा सावे से सबंधित सभी व्यवस्थायें 5 फरवरी तक हों पूरी – डॉ. कल्ला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुष्करणा सावे से सबंधित सभी व्यवस्थायें 5 फरवरी तक हों पूरी – डॉ. कल्ला, शिक्षा मंत्री बीकानेर पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरुवार को पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक सावे (ओलंपिक) के दौरान प्रशासनिक स्तर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि सोव से संबंधित सभी व्यवस्थाएं 5 फरवरी तक आवश्यक रूप से कर ली जाए। उन्होंने बताया कि पुष्करणा सावे के दौरान दांपत्य सूत्र में बंधने वाले नवविवाहितों को राजस्थान सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान राशि दी जाएगी।
डॉ. कल्ला ने बताया कि इस बार ओलंपिक सावे के तहत 18 फरवरी को बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह होंगे। ओलंपिक सावे के दौरान पुष्करणा समाज के लोग बड़ी संख्या में कोलकाता, बंगलौर और अन्य स्थानों से आते हैं।
डॉ. कल्ला ने सावे से पहले शहरी क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने, साफ सफाई करवाने, सावे के दौरान पानी और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करवाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
Share this content: