×

एसीबी ने म्‍यूटेशन भरने की एवज में रिश्‍वत लेते पटवारी रतनलाल को दबोचा

ACB caught Patwari taking bribe in lieu of filling the munition

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एसीबी ने म्‍यूटेशन भरने की एवज में रिश्‍वत लेते पटवारी रतनलाल को दबोचा, भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रतनलाल पटवारी बिसूकला, तहसील शिव, जिला बाड़मेर को म्यूटेशन भरने की एवज में 4,000 रूपयें रिश्‍वत राशि लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफतार।

डॉ. विष्णु कान्त उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर ने बताया कि परिवादी ने एक लिखित शिकायत दी थी कि उसके स्वर्गवास पिता की इच्छानुसार हम भाईयों में आपसी सहमती से बंटवारा किया गया था।

जिसका हक तर्क तहसील में निष्पादित करवाया गया। जिस पर में उसने पैतृक जमीन का म्यूटेशन भरवाने पटवारी रतनलाल से मिला तो हक तर्क के कागजात लेकर बुलाया है। वह बिना रिश्‍वत लिए कोई काम नहीं करता है तथा वह परिवादी से रिश्‍वत की मांग अवश्‍य करेगा।

कानूनी कार्यवाही करावे। उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बताया कि अन्नराज, उप अधीक्षक पुलिस भ्र.नि.ब्यूरो जैसलमेर के द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन करवाया जाने पर परिवादी से उसकी पैतृक जमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में 4,000 रूपयें रिश्‍वत की मांग करना पाया गया।

गुरुवार 29 जुलाई को अन्नराज, उप अधीक्षक पुलिस, भ्र.नि.ब्यूरो, जैसलमेर द्वारा दो स्वतऩ्त्र गवाहो के समक्ष ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से उक्त कार्य की एवज में म्यूटेशन भरने की एवज में 4,000 रूपयें रिश्‍वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार कर रिश्‍वत राशि जब्त की गयी। शेष ट्रेप कार्यवाही जारी है।

रतनलाल पटवारी बिसूकला, तहसील शिव,  ब्यूरो द्वारा बुधवार 28 जुलाइ्र को ट्रेप कार्यवाही के दौरान सोहनलाल सहायक अभियन्ता, जल ग्रहण विकास एवं भू-सरक्षण पंयाचत समिति धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर को 5 लाख रूपये रिश्‍वती राशि लेते हुए रंगे गिरफतार किया गया था,

जिसके क्रम में उसके रहवासीय सरकारी क्वाटर, पंचायत समिति धोरीमिन्ना, जिला बाड़मेर की खाना तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान 5,68,000 रूपयें नगद, जमीन के कागजात व एलआईसी के दस्तावेजात, बैंक डायरियां एवं प्लाट के कागजात मिले, जिसकी पृथक से जॉच कर आय अधिक सम्पति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज कर जॉच की जाएगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!