×

पर्वतारोही अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी, सूर्य सुथार को याद किया

samachar seva best news portal of bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा) । पर्वतारोही अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी, सूर्य सुथार को याद किया। पर्वतारोही अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी एवं सूर्य सुथार के 26 मई 1986 को धोलाधार की पहाड़ियों में एवरेस्ट चढ़ाई करते समय लापता हो जाने पर आज उनको याद करते हुए उनके लापता होने के दिन की पूर्व संध्या पर धरणीधर रंग मंचमें स्मरण सभा का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए धरणीधर ट्रस्ट के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र आचार्य ने बताया कि धरणीधर भक्त मंडल, धरणीधर ट्रस्ट, श्रीजी उपासना संगम, श्रीजी धूमावती माता ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्त्संग मंडल, मॉडर्न विचार मंच, राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग, आचार्य बटालियन, प्रखर परोपकार मिशन, मुक्ति संस्था, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, पुष्करणा युवा मंच सहित 21 सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्त्वावधान में स्मृति सभा का आयोजन रखा गया।

पर्वतारोही अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी, सूर्य सुथार के पहाड़ों पर लापता होने के दिन की पूर्व संध्या पर हुई स्मृति सभा में सर्वप्रथम इन तीनों लापता पर्वतारोहियों के तलचित्र पर उपस्थित समस्त सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके इन तीनों को याद किया।

इस अवसर पर वृन्दावन से आए हुए संत देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी एवं प्रख्यात् शिव उपासक पं. डॉ. घनश्याम आचार्य ने इन तीनों लापता पर्वता रोहियों की याद में धरणीधर महादेवका रूद्राभिषेक किया।

समाजसेवी एवं शहर भा.ज.पा. के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिसन आचार्य ने इन तीनों को जाबांज पर्वतारोही बताते हुए विख्यात् पर्वतारोही मगन बिस्सा के सानिध्य में इन्होंने पर्वतारोहण के गुर सीखे तथा एवरेस्ट चढ़ाई करते हुए 26 मार्च 1986 को धोलाधार की पहाड़ियों में फीले तूफान की चपेट में आ गए तथा लापता हो गए आज तक इनका कोई पता नहीं चल सका। हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक शिशिर चतुवेदी ने इन तीनों को याद कर इनके तैलचित्रों पर माल्यार्पण किया।

लापता पर्वतारोहियों के लापता होने के दिन भी पूर्व संध्या पर धरणीधर रंगमंच में हुई स्मृति सभा में राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष बी.जी.बिस्सा, सचिव सुभाष जोशी, गिरिराज बिस्सा, दिनेश चूरा, बीकानेर नगर निगम उपमहापौर अशोक आचार्य, श्री राम रामावत, रोटरी क्लब के दर्शन आचार्य, केशव पुरोहित, ठाकुर जीवराज सिंह भाटी, जीतू सिंह बाजीगर, गजानन्द बिस्सा, जे.के. आचार्य, रामकिशोर शर्मा, पोला महाराज, उमेश अग्रवाल, मुक्ति के एडवोकेट हीरालाल हर्ष आदि गणमान्‍यजन उपस्थित रहे।

इनके साथ ही मॉडर्म विचार मंच के जयगोपाल बिस्सा, गणेश सोनी, सत्यनारायण सोनी, बाबूलाल सुथार, अनिल सुथार, फूसाराम स्वामी, धरणीधर पर्यावरण समिति के दुर्गाशंकर, नरेन्द्र, नरेश, पूर्व पार्षद किशोर आचार्य, अभिषेक आचार्य, मनमोहन पुरोहित, शिक्षाविद् डॉ. ओमनारायण पुरोहित, डॉ. राजेन्द्र आचार्य, भैरूदानसिंह भाटी, बृजमोहन पुरोहित, धरणीधर मंदिर पुजारी पवन सेवग, इंजीनियर मयंक आचार्य, सा.नि.वी. के अधिक्षण अभियंता बसंत आचार्य, हड़मानदास सेवग, शिवशंकर शर्मा, बूला महाराज, सुशील आचार्य, मुकुन्द नारायण बिस्सा, प्रकाश बोड़ा, राजकुमार बोड़ा सहित भारी संख्या विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस अवसर पर स्मरण सभा के अंत में सभी उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर लापता पर्वतारोही अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी, सूर्यप्रकाश सुथार को याद किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!