बीकानेर मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु 06 त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आक्षित रेलसेवायें होंगी।
(1) बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल
बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 24 अक्टूबर 20 से 28 नवंबर 20 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 12.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 01.25 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09028, जम्मूतवी -बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.10.20 से 30.11.20 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को जम्मतवी से 09.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद, नाडियाड, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डिडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चुरु, सादुलपुर, हिसार, बरवाला, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं कठुआ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवरकार डिब्बे होंगे।
(2) बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल
बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी संख्या 04888, बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 20 से 30 नवंबर 20 तक (42 ट्रिप) बाडमेर से 06.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04887, ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर 20 से 01 दिसंबर 20 तक (42 ट्रिप) ऋषिकेश से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदडी जं., जोधपुर, पिपाड रोड, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, लालगढ, लुनकरनसर, महाजन, सूरतगढ, पीलीबंगा, हनुमानगढ जं., संगरिया, मंडी डबवाली, भटिण्डा, भटिण्डा कैंट, भुच्छु, रामपुर फूल, बरनाला, धुरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला सिटी, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर जं., रूडकी, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचुर एवं रायवाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।
(3) दिल्ली-भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल
दिल्ली-भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी संख्या 04519, दिल्ली-भटिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 30.11.20 तक (42 ट्रिप) दिल्ली से 14.00 बजे रवाना होकर 21.15 बजे भटिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04520, भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 30.11.20 तक (42 ट्रिप) भटिण्डा से 05.00 बजे रवाना 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ, सापला, रोहतक जं., कलानौर कलां, भिवानी, बवानी खेडा, हांसी, सतरोड, हिसार, मंडी आदमपुर, भट्टू, डींग, सिरसा, कालांवाली एवं रामां स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, वातानुकुलीन कुर्सीयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।
(4) श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल
श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 20 से 30 नवंबर 20 तक (42 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 05.55 बजे रवाना होकर 13.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर 20 से 30 नवंबर 20 तक (42 ट्रिप) दिल्ली से 13.05 बजे रवाना होकर 20.35 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में अबोहर, मलौट, गिदडबाहा, भटिण्डा, मौर, मानसा, बुढलाडा, जाखल जं., नरवाना जं., जींद जं., रोहतक, सांपला, बहादुरगढ एवं शकूरबस्ती स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, वातानुकुलीन कुर्सीयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।
(5) अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर 20 से 28 नवंबर 20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर 20 से 01 दिसंबर 20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से 14.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, कालांवाली, भटिण्डा, गंगसर जैतु, कोटकपुरा जं., फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।
(6) अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 अक्टूबर 20 से 30 नवंबर 20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.10.20 से 29.11.20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को अमृतसर से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।
Share this content: