×

अपराध / दुर्घटना समाचार 12-09-2020

Crime / Accident News 12-09-2020

सड़क हादसे में दो सैन्य अधिकारियों की मौत, दो जवान घायल

बीकानेर, (samacharseva.in)। अपराध / दुर्घटना समाचार 12-09-2020, जिले के सेरूणा थानान्तर्गत सफारी गाड़ी का टायर फटने से दो सैन्य अधिकारियों कर्नल मनीष चौहान और मेजर नीरज शर्मा की मौत हो गई। हादसे में दो जवान भी घायल हो गये है।

घटना की जानकारी मिलते ही सेरूणा थानाधिकारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को पीबीएम पहुंचाया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जोधासर गांव के पास अचानक सैन्य अधिकारियों की सफारी गाड़ी का टायर फट गया था। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

गाड़ी में सवार कर्नल मनीष चौहान और मेजर नीरज शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो सैन्य अधिकारियों को गंभीर घायल अवस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया। यहां इलाज  के दौरान दोनों की अधिकारियों की मौत हो गई।

नाबालिगा का अश्लील वीडियो बनाकर किया दुष्कर्म

बीकानेर, (samacharseva.in) शहर में एक नाबालिगा का अश्लील वीडियो बनाकर उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। नयाशहर थाना पुलिस ने इस मामले में मुक्ताप्रसाद नगर निवासी दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादिया ने शनिवार को दर्ज मामले में बताया कि आरोपियों ने गुरुवार 10 सितंबर को दोपहर डेढ से दो बजे के बीच उसके ही मकान में घुसकर उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत की। अश्लील हरकतों की वीडियो क्लिप बनाई तथा उस अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी पुत्री से जबरन शारीरिक संबंध बनाये।

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इस मामले में मुक्ताप्रसाद नगर के 8 नंबर सेक्टर के राजीव नगर में चूना भटटा के पास के निवासी सुनील मेघवाल उर्फ कालू तथा आरोपी कालू का एक अन्य दोस्त के खिलाफ आईपीसी तथा पोक्सो एकट की के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू   की गई है।

रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से शराब बेचते एक को पकड़ा

बीकानेर, (samacharseva.in) रेस्टोरेन्ट की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नयाशहर थाना इलाके में डीएसटी स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ईश्वर सिंह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामपुरा बाइपास पूगल ओवरब्रिज के पास अवैध शराब बेच रहा है।

जिसकी सूचना के बाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चन्दू सोंलकी पुत्र बजरंग लाल सोंलकी  उम्र 37 साल जाति माली निवासी पुरानी गिन्नाणी बीकानेर के कब्जे से 250 पव्वे  देशी मदिरा शराब, 55  पव्वे अंग्रेजी शराब, 71 नग बीयर को जब्त किया गया। अवैध शराब बेचने के सम्बन्ध में आरोपी से  पुछताछ की रही हैं।

कुत्ता घुमाने पर टोका तो महिला को पीटा

बीकानेर, (samacharseva.in) कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला की पिटाई करने के आरोप में नया कुंआ क्षेत्र निवासी पप्पू जोशी, प्रियाशु जोशी, मोन्टू जोशी आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता के अनुसार उसने आरोपियों को अपने ही बाड़े में कुत्ते को घुमाने से मना किया था इस पर आरोपी भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी। मामले की जांच एएसआई शौकत अली को दी गई है।

नहर में गिरे व्यक्ति का शव मिला

बीकानेर, (samacharseva.in) महाजन कस्बे में कवनर्सेन लिफ्ट नहर में एक व्यक्ति के डूबने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पुलिस को  रेलवे स्टेशन जाने वाली पुलिया किनारे कपड़े, जूत्ते व मोबइल होने की सूचना मिली थी।

सूचना पर थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। नहर किनारे मिले आधार कार्ड पर मानाराम पुत्र नत्थू राम मेघवाल निवास भिखनेरा रुप मे व्यक्ति की पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने किये 14 पुलिसकर्मियों के तबादले

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को 3 एसआई, 4 एएसआई सहित 14 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इसके तहत नापासर एसएचओ संदीप कुमार को नयाशहर में लगाया गया है। साथ ही एसआई पृथ्वीराज को खाजूवाला, भंवरलाल को पीबीएम पुलिस चौकी लगाया है।

पुलिस अधीक्षक ने एएसआई गोपींचद को नाल, हनुमानाराम को दंतौर, रामेश्वरलाल को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा बलवंत राम को यातायात शाखा लगाया है। हैड कांस्टेबल किशोर को खाजूवाला, राजेन्द्र कुमार को नापासर, देवाराम को डीएसटी लगाया है। कांस्टेबल आत्माराम को नोखा, सिलोचना को सैरूणा, विजय सिंह को कालू व श्यामसुंदर को देशनोक पुलिस थाने भेजा गया है।

आज अधिकांश इलाके में चार घंटे बाधित रहेगी बिजली

बीकानेर, (samacharseva.in) राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 केवी सागर सब स्टेशन विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिये रविवार को शहर के अधिकांश इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक  अभियंता के अनुसार शहर के अधिकांश इलाके में बिजली बंद रहेगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!