सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा का अभिनंदन
बीकानेर, (samacharseva.in)। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा का अभिनंदन, कोरोना योद्धा के रूप में लगातार कार्य कर रहे बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा का शनिवार को अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा एवं बीकानेर जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की ओर से अभिनंदन किया गया।
इन संस्थाओं की ओर से चंचल जाजड़ा ने डॉ. मीणा से उनके कार्यालय में मुलाकत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। सीएमएचओ डॉ. मीणा व प्रवक्ता जाजड़ा ने कोविड-19 की गंभीरता एवं रोकथाम विषय पर चर्चा की। जाजड़ा ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी काल में डॉ. मीणा ने सच्चे कोरोना योद्धा की भूमिका अदा की हैं। इस दौरान अभिमन्यु जाजड़ा, रामरतन भी उपस्थित हुए।
बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5527 तक
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोना के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया शनिवार की सुबह पहली रिपोर्ट में 100 कोरोना मरीज सामने आए थे। जबकि शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में नए 33 कोरोना मरीज सामने आए है।उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 133 मरीज सामने आ चुके है। डॉ. मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 5527 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
Share this content: