एसबीआई मुख्य प्रबंधक सत्यनारायण जोशी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज
बीकानेर, (samacharseva.in)। एसबीआई मुख्य प्रबंधक सत्यनारायण जोशी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज, बीकानेर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अस्पताल रोड बीकानेर के पूर्व मैनेजर व हाल SBI नोखा के प्रबंधक सत्यनारायण जोशी खिलाफ बीकानेर में अपने कार्यकाल के दौरान बैंक में भारी अनिमितताओं के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।
बीकानेर में अम्बेडकर सर्किल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के वर्तमान मुख्य प्रबंधक व बीकानेर के पारीक चौक में वेद व्यास मार्ग निवासी पुरषोत्तम ब्राहम्ण पुत्र बालकिशन ने सोमवार 10 अगस्त को दोपहर बाद थाने पहुंचकर दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि बीकानेर में बडा गणेश मंदिर के पास के निवसी तथा एसबीआई बैंक अस्पताल रोड के पूर्व बैंक मैनेजर सत्यनारायण जोशी पुत्र नरसिंह दास जोशी ने बीकानेर में अपने 14 सितंबर 2014 से 2017 तक के कार्यकाल में अपने पद का नाजायज इस्तेमाल करते हुए मनमानी पूर्वक बैंक के एक खाते में गलत प्रविष्टिया की।
अवैध रूप से व मनमानी पूर्वक खातों में राशि का अंतरण किया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के खाते में भी गडबडी की। आपराधिक न्यास भंग किया। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि आरोपी पूर्व मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई सविता डाल को सौंपी गई है।
Share this content: