×

बुधवार को 44 के बाद फिर मिले 2 संक्रमित, कुल संख्‍या 1116

बीकानेर (samacharseva.in)। बुधवार को 44 के बाद फिर मिले संक्रमित, बुधवार को पहले चरण में 3, दूसरे चरण में 44, और फिर इसके बाद 2 और संक्रमित रिपोर्ट्स आई है। इसके बाद से बुधवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49 हो चुकी है। बीकानेर में बुधवार 15 जुलाई तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्‍या 1116 हो चुकी है।

यहां के  हैं संक्रमित। लंका पिरोल, ओझाओं का चैक, हमालो की घाटी, मूलसा फूलसा की कोटड़ी, खारिया कुआ, कोतवाली, मुरलीधर व्यास काॅलोनी, उस्ता बारी, नत्थूसर गेट के अन्दर, बंगला नगर, लक्ष्मीनाथ घाटी, मुक्ताप्रसाद, ईदगाह बारी, डूडी पम्प, पारीक चैक, पाबूबारी, सोनगिरी कुआ आदि।

बीकानेर में बुधवार सुबह तक की सूचना के आधार पर कोरोना रोग से ग्रसित 28 लोग अब तक मारे जा चुके हैं। वर्तमान में कोविड के 684 एक्टिव केस हैं। आज बुधवार को अब तक 49 तथा मंगलवार को 107 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए।  मंगलवार को एक 55 वर्षीय महिला की मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।  

बीकानेर में जुलाई माह में बुधवार 15 जुलाई की दोपहर तक 15 दिन में 784 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। अब तक बीकानेर में 40 हजार से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है।  बीकानेर सहित छह जिलों जोधपुर, पाली, भरतपुर अलवर व जयपुर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्‍या 1000 के पार हो चुकी है।

बीकानेर में जुलाई माह में बुधवार 15 जुलाई की दोपहर तक 15 दिन में 784 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। अब तक बीकानेर में 40 हजार से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है।  बीकानेर सहित छह जिलों जोधपुर, पाली, भरतपुर अलवर व जयपुर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्‍या 1000 के पार हो चुकी है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!